मोही (राजसमंद), 28 अगस्त। राजसमंद जिले के मोही गांव के पास बनास नदी में हुए हादसे ने एक बार फिर सिविल डिफेंस की जांबाजी को सामने ला दिया। बुधवार को राज्यावास निवासी विजय सिंह रावल अपनी पत्नी निर्मला कंवर (55) के साथ बाइक से गुजर रहे थे। पुलिया पार करते वक्त अचानक बाइक फिसल गई और निर्मला नदी की तेज धारा में बह गईं। घटना के बाद SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुँचीं और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
तेज बहाव के चलते SDRF की रबर बोट तक फंस गई, जिससे जवानों की जान पर भी खतरा मंडरा गया। ऐसे हालात में सिविल डिफेंस की टीम ने बिना किसी आधुनिक उपकरण और सीमित संसाधनों के बल पर अपनी जान जोखिम में डालते हुए लगातार 24 घंटे तक खोज अभियान जारी रखा।
टीम ने नदी के खतरनाक बहाव में 5 किलोमीटर तक का क्षेत्र छान मारा। कई बार खुद सदस्यों की जान खतरे में पड़ी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आखिरकार अथक प्रयासों के बाद महिला का शव नदी से बरामद कर लिया गया और परिजनों को सौंपा गया।
सिविल डिफेंस की इस मुस्तैदी और समर्पण की स्थानीय लोगों ने सराहना की। संसाधनों की कमी के बावजूद उनके साहस और मानवीय संवेदनाओं ने मिशाल पेश की है।