समाज की आयोजित हुई बैठक में लिया गया निर्णय
उदयपुर। राजपूत महासभा सेवा संस्थान उदयपुर संभाग की रावजी का हाटा स्थित कार्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में प्रथम सामूहिक करवा चैथ उद्यापन करवाने का निर्णय लिया गया।
महासभा के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने बताया कि सामूहिक उद्यापन के लिए अब तक 8 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। प्रत्येक जोड़े से 11,101 रुपये का सहयोग राशि ली जाएगी।
महासभा के पदाधिकारी दलपत सिंह चैहान ने बताया कि इस सामूहिक उद्यापन का उद्देश्य समाज में एकता और सहयोग का संदेश देना है। इससे समाज के लोगों पर आर्थिक भार भी कम पड़ेगा। प्रत्येक जोड़ा अपनी ओर से 50 अतिथियों को आमंत्रित कर सकेगा, जबकि शेष खर्चा राजपूत महासभा वहन करेगी।
इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष संत सिंह भाटी ने समाजजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक में अध्यक्ष संत सिंह भाटी, महासचिव प्रदीप सिंह भाटी, दलपत सिंह चैहान, भगवंत सिंह कृष्णावत, मनोहर सिंह झाला सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
राजपूत महासभा करेगा राजपूत समाज का सामूहिक करवा चैथ उद्यापन
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                