राजपूत महासभा ने किया भाजपा और कांग्रेस के दोनों जिलाध्यक्षों का अभिनंदन

उदयपुर। शहर भाजपा और कांग्रेस संगठन में राजपूत समाज के प्रतिनिधित्व की खुशी रविवार को राजपूत महासभा संस्थान ने स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम रख कर जताई। रावजी का हाटा स्थित नव निर्मित राजपूत भवन में आयोजित हुए इस सम्मान समारोह में शहर भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़,शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़,देबारी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़,एडवोकेट सत्येन्द्रसिंह संाखला, का समाज के पदाधिकारियों ने राजपूत महासभा संस्थान के अध्यक्ष सन्त सिंह भाटी के नेतृत्व में मेवाड़ी पगड़ी और अपर्णा ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
दो विपरीत विचारधाराओं के पदाधिकारीयों को समाज की एक जाजम पर साथ लाने की इस अनूठी पहल का समाज जन काफी सराहना कर रहे है । संस्थान के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने बताया कि ये राजपूत समाज के लिए बड़े गौरव की बात है कि देश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों का स्थानीय स्तर पर राजपूत समाज के बेटे प्रतिनिधित्व कर रहे है । ये समाज के लिए बड़ी ही गर्व की बात है ।
संस्थान के अध्यक्ष सन्त सिंह भाटी ने बताया कि निश्चित रूप से दोनों संगठनों में राजपूत समाज के पदाधिकारी होने से समाज राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करेगा। भाटी ने दोनों अध्यक्षों का स्वागत कर उन्हें समाज के विकास एवं उत्थान का आह्वाहन किया। इस दौरान बड़गांव उपप्रधान एवं भाजपा देबारी मंडल के अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ ने राजपूत महासभा संस्थान द्वारा की गई इस अभिनव पहल का स्वागत करते हुए संस्थान के अध्यक्ष सन्त सिंह भाटी के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्यों की प्रशंसा की । वही शहर भाजपा के अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने राजपूत समाज के विकास के लिए स्वय अपने आप को कटिबद्ध बताया । गजपाल सिंह राठौड़ ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि सभी अपने समाज की प्रतिभाओं की यथासंभव मदद करे ताकि आर्थिक रूप से पिछड़े हुए समाज जन भी समाज की मुख्य धारा से जुड़े । अभिनंदन के मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने भी राजपूत महासभा संस्थान के अध्यक्ष सन्त सिंह भाटी और पूरी कार्यकारिणी की सराहना करते हुए राजपूत समाज के एक होने की बात कही। इस दौरान राजपूत महासभा संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह जी पंवार,हेमराज सिंह जी भाटी,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रेखा जी चुंडावत,पूर्व पार्षद रेखा कुंवर चैहान,महासचिव मनीषा राठौड़ मौजूद रही। इस मौके पर मंच संचालन राजेंद्र सिंह भाटी ने किया और धन्यवाद महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने दिया ।
कार्यक्रम में सचिव हितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष जय सिंह पंवार, खेल सचिव ज्ञान सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह सिसोदिया, उप कोषाध्यक्ष दलपत सिंह चैहान, प्रचार-प्रसार मंत्री भगवत सिंह कृष्णावत, संगठन सचिव लोकराज सिंह चैहान, उप प्रचार-प्रसार सचिव नरेन्द्र सिंह सौलंकी, उप संगठन सचिव शेर सिंह राठौड़, चन्द्रवीर सिंह भाटी, अजय सिंह भाटी, सुरेन्द्र सिंह खींची, मनोहर सिंह झाला, प्रभात सिंह राठौड़, विजय सिंह राठौड़, मंजित सिंह गहलोत, प्रदीप सिंह तंवर, निरंजन सिंह पंवार, चेतन सिंह भाटी, भूपेन्द्र सिंह सौलंकी, लक्ष्मण सिंह भाटी, रामनाथ सिंह चैहान, शंकर सिंह सौलंकी, दु्रपद सिंह चैहान, कैलाश राठौड़, लक्ष्मण सिंह देवड़ा, नारायण सिंह देवड़ा, सुरेन्द्र सिंह चैहान आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!