उदयपुर, 15 दिसंबर। राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड (राजसीड्स) द्वारा रबी 2022-23 में बीजों के अधिकाधिक विक्रय के साथ राजसीड्स के व्यापार सवर्द्धन एवं किसानों को सुगमता से उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी 2022-23 लागू की गयी है, जिसमें प्रदेश का कोई भी किसान जिसने राजसीड्स का बीज क्रय किया हो, सहभागिता कर सकता है।
क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चन्द्र आमेटा ने बताया कि योजना अनुसार संभाग में उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं भीलवाड़ा हेतु प्रत्येक जिले में 51 उपहारों का वितरण किया जायेगा। उपहारों में बम्पर पुरूस्कार स्वरूप प्रत्येक जिले में एक ट्रेक्टर, 20 बेटरी ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन एवं 30 किसान टॉर्च दिये जाएंगे। इस योजना में निगम द्वारा स्वउत्पादित प्रमाणित बीज के प्रत्येक बैग में योजना का कूपन डाला जाएगा एवं केरीऑवर बीज के साथ विक्रेता द्वारा पृथक से योजना का कूपन उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कृषक द्वारा क्रय किये गये बीजों के बैग्स् में निकले कूपन पर कृषक द्वारा क्रय बिल नंबर मय दिनांक अंकन कर अथवा कृषि अधिकारियों की अभिशंषा (हस्ताक्षर मय सील) उपरान्त वांछित सूचनाएं यथा नाम, पता, आधार व मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर कर कूपन की कार्यालय प्रति बीज विक्रेता संस्था, डीलर्स, राजसीड्स कार्यालय में रखे सीलबन्द बॉक्स में 31 दिसंबर तक डालना होगा। क्रय किये गये बीज के बिल के साथ उपहार कूपन से कृषकों को उपहार देय होगा। योजना राजसीड्स के स्व उत्पादित प्रमाणित बीजों के अनुदानित व गैर अनुदानित दर पर विक्रय किये गये बीजों पर लागू होगी। विभागीय योजना में निःशुल्क मिलने वाले बीजों पर यह योजना लागू नहीं है। सीजन समाप्ति उपरान्त उपहारों का लक्की ड्रॉ सीलबन्द बॉक्स, डिब्बे में डाले गये कूपन को रेण्डमाईजेशन के उपरान्त कमेटी के द्वारा लॉटरी से निकाला जाएगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चन्द्र आमेटा ने बताया कि योजना अनुसार संभाग में उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं भीलवाड़ा हेतु प्रत्येक जिले में 51 उपहारों का वितरण किया जायेगा। उपहारों में बम्पर पुरूस्कार स्वरूप प्रत्येक जिले में एक ट्रेक्टर, 20 बेटरी ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन एवं 30 किसान टॉर्च दिये जाएंगे। इस योजना में निगम द्वारा स्वउत्पादित प्रमाणित बीज के प्रत्येक बैग में योजना का कूपन डाला जाएगा एवं केरीऑवर बीज के साथ विक्रेता द्वारा पृथक से योजना का कूपन उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कृषक द्वारा क्रय किये गये बीजों के बैग्स् में निकले कूपन पर कृषक द्वारा क्रय बिल नंबर मय दिनांक अंकन कर अथवा कृषि अधिकारियों की अभिशंषा (हस्ताक्षर मय सील) उपरान्त वांछित सूचनाएं यथा नाम, पता, आधार व मोबाइल नंबर व हस्ताक्षर कर कूपन की कार्यालय प्रति बीज विक्रेता संस्था, डीलर्स, राजसीड्स कार्यालय में रखे सीलबन्द बॉक्स में 31 दिसंबर तक डालना होगा। क्रय किये गये बीज के बिल के साथ उपहार कूपन से कृषकों को उपहार देय होगा। योजना राजसीड्स के स्व उत्पादित प्रमाणित बीजों के अनुदानित व गैर अनुदानित दर पर विक्रय किये गये बीजों पर लागू होगी। विभागीय योजना में निःशुल्क मिलने वाले बीजों पर यह योजना लागू नहीं है। सीजन समाप्ति उपरान्त उपहारों का लक्की ड्रॉ सीलबन्द बॉक्स, डिब्बे में डाले गये कूपन को रेण्डमाईजेशन के उपरान्त कमेटी के द्वारा लॉटरी से निकाला जाएगा।
निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व उपचार शिविर 16-17 को
उदयपुर, 15 दिसंबर। वैद्य भवानी शंकर राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवं दक्षता सशक्तिकरण व शोध संस्थान सुंदरवास के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श व उपचार शिविर 16 व 17 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक औषधालय परिसर में आयोजित होगा। शिविर में विभिन्न बीमारियों के घरेलू उपचार के साथ उचित परामर्श एवं उपचार मुहैया करवाया जाएगा। साथ ही घरेलू उपलब्ध साधनों व आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से सौंदर्य प्रसाधन के संबंध में उपयोगी जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी शिविर प्रभारी डॉ सरोज मेनारिया ने दी।
उदयपुर, 15 दिसंबर। वैद्य भवानी शंकर राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवं दक्षता सशक्तिकरण व शोध संस्थान सुंदरवास के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श व उपचार शिविर 16 व 17 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक औषधालय परिसर में आयोजित होगा। शिविर में विभिन्न बीमारियों के घरेलू उपचार के साथ उचित परामर्श एवं उपचार मुहैया करवाया जाएगा। साथ ही घरेलू उपलब्ध साधनों व आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से सौंदर्य प्रसाधन के संबंध में उपयोगी जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी शिविर प्रभारी डॉ सरोज मेनारिया ने दी।
गोवा के मुख्यमंत्री आज जयपुर में
उदयपुर, 15 दिसंबर। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत शुक्रवार 16 दिसंबर की शाम 7.05 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां निजी कार्यक्रम में शरीक होंगे तथा 17 दिसंबर की शाम 7.35 बजे वायुयान से मुंबई के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने इस यात्रा के मद्देनजर कानून, सुरक्षा, एस्कॉर्ट, आगमन-प्रस्थान के दौरान समन्वय और प्रोटोकॉल के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
–000–
उदयपुर, 15 दिसंबर। गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत शुक्रवार 16 दिसंबर की शाम 7.05 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां निजी कार्यक्रम में शरीक होंगे तथा 17 दिसंबर की शाम 7.35 बजे वायुयान से मुंबई के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने इस यात्रा के मद्देनजर कानून, सुरक्षा, एस्कॉर्ट, आगमन-प्रस्थान के दौरान समन्वय और प्रोटोकॉल के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
–000–
स्मॉल होल्डर एंपावरमेंट कृषि कार्यशाला संपन्न
उदयपुर 15 दिसंबर। एसएचआईपी स्मॉलहोल्डर एंपावरमेंट प्रोग्राम के तहत कृषि उपज मंडी के सभागार में उद्यान विभाग द्वारा राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के तहत गुरुवार को सामूहिक विपणन प्रशिक्षण में वल्लभनगर के किसान हित समूह के लिए एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई। डिप्टी डायरेक्टर उद्यान के.एन.सिंह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। आर.डब्ल्यू.एस.एल.आई.पी., जयपुर पी.एन.यू. से डिप्टी डायरेक्टर पी.के. सिंह ने छोटे काश्तकारों को उन्नत खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पीएनयू से डिप्टी डायरेक्टर पीके सिंह द्वारा छोटे काश्तकारों को उन्नत खेती अधिक लाभ अर्जित करने संबंधी जानकारी दी। मदन सिंह चंपावत, डिप्टी डायरेक्टर कृषि द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। डॉ हरि सिंह, व्याख्याता इकोनॉमिक्स ने काश्तकारों को बाजार में लेन-देन पर विस्तार से बताया। संयुक्त निदेशक कृषि, बी.एल. पाटीदार जे.डी.ए. उदयपुर द्वारा परियोजना द्वारा चल रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर उत्पादन वृद्धि के लिए जानकारी दी। तकनीकी सहायक आर.डब्ल्यू.एस.एल.आई.पी., गंगा शर्मा, अभिषेक राय, शैलेंद्र सिंह ने कार्य क्षेत्र में चल रहे कार्यों के अनुभव एवं उपलब्धियों को काश्तकारों के साथ साझा किया। कार्यशाला में मुकेश खिलानी व्यापार मंडल अध्यक्ष, किशन पूर्व अध्यक्ष, कमल रेटल व्यापार अध्यक्ष, कृषि अधिकारी सीमा झगड़ावत, इफ्को से प्रवीण लामा, पी.एस.सी. एक्सपर्ट अजीत रिजवी, आर,एन,इ. अशोक भारद्वाज कृषि उपज मंडी समिति, फल सब्जी, उदयपुर के व्यापारियों सहित वल्लभनगर महिला एवं पुरुष काश्तकारों की सहभागिता रही।
उदयपुर 15 दिसंबर। एसएचआईपी स्मॉलहोल्डर एंपावरमेंट प्रोग्राम के तहत कृषि उपज मंडी के सभागार में उद्यान विभाग द्वारा राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के तहत गुरुवार को सामूहिक विपणन प्रशिक्षण में वल्लभनगर के किसान हित समूह के लिए एक दिवसीय कार्यशाला रखी गई। डिप्टी डायरेक्टर उद्यान के.एन.सिंह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। आर.डब्ल्यू.एस.एल.आई.पी., जयपुर पी.एन.यू. से डिप्टी डायरेक्टर पी.के. सिंह ने छोटे काश्तकारों को उन्नत खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पीएनयू से डिप्टी डायरेक्टर पीके सिंह द्वारा छोटे काश्तकारों को उन्नत खेती अधिक लाभ अर्जित करने संबंधी जानकारी दी। मदन सिंह चंपावत, डिप्टी डायरेक्टर कृषि द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। डॉ हरि सिंह, व्याख्याता इकोनॉमिक्स ने काश्तकारों को बाजार में लेन-देन पर विस्तार से बताया। संयुक्त निदेशक कृषि, बी.एल. पाटीदार जे.डी.ए. उदयपुर द्वारा परियोजना द्वारा चल रही योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर उत्पादन वृद्धि के लिए जानकारी दी। तकनीकी सहायक आर.डब्ल्यू.एस.एल.आई.पी., गंगा शर्मा, अभिषेक राय, शैलेंद्र सिंह ने कार्य क्षेत्र में चल रहे कार्यों के अनुभव एवं उपलब्धियों को काश्तकारों के साथ साझा किया। कार्यशाला में मुकेश खिलानी व्यापार मंडल अध्यक्ष, किशन पूर्व अध्यक्ष, कमल रेटल व्यापार अध्यक्ष, कृषि अधिकारी सीमा झगड़ावत, इफ्को से प्रवीण लामा, पी.एस.सी. एक्सपर्ट अजीत रिजवी, आर,एन,इ. अशोक भारद्वाज कृषि उपज मंडी समिति, फल सब्जी, उदयपुर के व्यापारियों सहित वल्लभनगर महिला एवं पुरुष काश्तकारों की सहभागिता रही।
