राजस्थान के नीरज बत्रा भारतीय लेक्रोज टीम के प्रशिक्षक नियुक्त

उदयपुर, 10 नवम्बर। रियाद सऊदी अरब में 17 से 23 नवंबर तक आयोजित होने वाले एशियन लैक्रोज गेम्स में राजस्थान के नीरज बत्रा को लेक्रोज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारतीय लेक्रोज टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार, उदयपुर में कार्यरत शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा को भारतीय टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है जिससे स्थानीय खिलाड़ियों में हर्ष है। नीरज बत्रा के प्रशिक्षण में राजस्थान लेक्रोज टीम ने पिछले 3 वर्ष में सीनियर, जुनियर व सब जूनियर पुरुष व महिला वर्ग की विभिन्न 20 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में से तेरह स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक जीत वर्चस्व बनाया है, वहीं पिछले एशियन लेक्रोज गेम्स में भारतीय टीम ने रजत पदक जीत अपनी मजबूत उभरती उपस्थिति दर्ज करवाई थी जिसमें सात खिलाड़ी स्थानीय जनजाति क्षेत्र की थीं। रियाद में भारतीय टीम में राजस्थान के 9 महिला एवं पांच पुरुष खिलाड़ियों का चयन हुआ है इनमें अधिकांशतः खिलाड़ी उदयपुर के आदिवासी अंचल से हैं जो की बहुत ही गर्व का विषय है। बत्रा की नियुक्ति पर उदयपुर सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक  फूल सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, उदयपुर कलेक्टर नामित मेहता, उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी श्रद्धा मुर्डिया, डॉ प्रकाश जैन, जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, डॉ. प्रकाश जैन, जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती, दीपक गौड़, डॉ. सत्यनारायण सुथार, राजस्थान लैक्रोज संघ के पदाधिकारियों आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!