राजस्थान के कायाकिंग एवँ कैनोइंग प्रक्षिशक निश्चय सिंह चौहान को मिली बड़ी उपलब्धि

उदयपुर। भारतीय ड्रैगन बोट के चेयरमैन और राजस्थान कायाकिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह चौहान ने बताया के मध्यप्रदेश में दिनांक 16 से 23 दिसंबर 2023 के दौरान अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन एवँ भारतीय कायाकिंग एवँ कैनोइंग द्वारा देश भर के कुल 30 कायाकिंग और कैनोइंग प्रशिक्षकों के लिए एक कैनो स्प्रिंट एडवांस कोर्स का एजुकेशन कैम्प आयोजित किया गया जिसमें कनाडा के कोच ज़ेक महमूदी ने भारत और श्रीलंका से आये कुल 30 प्रशिक्षकों को सारी आधुनिक तकनीक सिखाई उन्होंने शैक्षणिक के अतिरिक्त पानी मे प्रेक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जिसमे राजस्थान से एकमात्र प्रशिक्षक श्री निश्चय सिंह चौहान ने भी भाग लिया तथा इस खेल की बारीकियों का गहनता से उक्त कैम्प में अध्ययन किया और कोर्स के बाद परीक्षा मे अव्वल स्थान प्राप्त किया! जिस से खुश होकर कनाडा के कोच ज़ेक महमूदी के द्वारा उन्हें उपहार मे कनाडा क्लब की टीशर्ट दि गयी!
इस कोर्स के सफल अध्ययन के उपरांत अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन द्वारा निश्चय सिंह चौहान को एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिया गया जो यह दर्शाता है कि निश्चय सिंह चौहान अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक है तथा वह विश्व के किसी भी कोने में कायाकिंग एवँ कैनोइंग खेल का प्रशिक्षण दे सकते है।
निश्चय सिंह चौहान ने बताया कि यह एडवांस ट्रेनिंग महत्वपूर्ण ट्रेनिंग थी इस दौरान सीखे गए नए तकनीकी तरीको को जब अपने बच्चो पर आजमाया जाएगा तब हुनर औऱ ज्यादा निखर कर सामने आएंगा और इस एडवांस कोचिंग कैम्प का फायदा बच्चों को मिलेगा। तथा निश्चय ने इसका पूरा श्रय कायाकिंग कैनोइंग संघ के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह चौहान और सचिव महेश पिम्पलकर और संघ के सभी पदाधिकारीयों को दिया के उन्होंने मुझे इस कोर्स को करने के लिए प्रेरित किया!जिस से उदयपुर राजस्थान का नाम गर्व से ऊंचा कर पाया.
कैम्प का समापन शानिवार 23 दिसंबर को हुआ समापन समारोह में भारतीय कयाकिंग एवँ कैनोइंग संघ के पूर्व सचिव बी एस कुशवाहा, संयुक्त खेल संचालक बी एस यादव और मध्यप्रदेश कायाकिंग एवँ कैनोइंग संघ के अध्यक्ष पी एस बुंदेला उपस्थित थे।
कैम्प के सफल आयोजन के बाद अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन के कोच कनाडा के ज़ेक महमूदी ने बताया कि वह दिनांक 26 दिसंबर को राजस्थान के कयाकिंग एवँ कैनोइंग संघ के उदयपुर फतेहसागर स्थित प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करेंगे तथा वहाँ पर सीखने वाले बच्चो की तकनीक देखेंगे! तथा उनकी तकनीक दुरस्त करवाएंगे ओर साथ ही साथ उदयपुर में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को भी तकनीकी रूप में देखेंगे।
प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान की इस उपलब्धि पर राजस्थान कयाकिंग एवँ केनोइंग संघ के सचिव महेश पिम्पलकर,कैनो स्प्रिंट चेयरमैन पियूष कच्छवाहा, भारतीय ड्रैगन बोट चेयरमैन श्रीं दिलीप सिंह चौहान, राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर. के धाभाई, उपाध्यक्ष चंद्र गुप्त सिंह चौहान, संघ के उपाध्यक्ष भगवान स्वरुप वैष्णव, राजस्थान ड्रैगन बोट चैयरमेन अजय अग्रवाल, सालालोम चैयरमेन नवल सिंह चुण्डावत,कैनो पोलो चैयरमेन वीरम देव सिंह कृष्णावत,चैयरमेन तुषार मेहता,तकनिकी सलाहकार दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव के साथ साथ यहाँ के सभी खिलाड़ियों एवँ उनके अभिभावकों ने प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान का माल्यापर्ण कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!