राजस्थान पर्यटन की पहल : गांधी ग्राउण्ड में 15 नवम्बर को होगा घूमर महोत्सव

कलक्ट्रेट में हुई तैयारी बैठक, सौंपे दायित्व
उदयपुर 07 अक्टूबर। राज्य सरकार की पहल पर 15 नवंबर को राज्य के सातों संभागीय मुख्यालयों पर घूमर महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसमें राज्य की पारंपरिक शाही धरोहर घूमर नृत्य को नए उत्साह और रंगत के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। उदयपुर में घूमर महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन एवं एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में बैठक हुई।
प्रारम्भ में संयुक्त निदेशक, पर्यटन सुश्री सुमिता सरोच ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। बैठक में प्रतिभागियों की संख्या अधिक होने की संभावना को देखते हुए उदयपुर संभाग में घूमर फेस्टिवल को आयोजन स्थल गांधी ग्राउण्ड में कराए जाने का निर्णय लिया गया। 15 नवम्बर, 2025 को गांधी ग्राउण्ड में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात प्रबन्ध की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने तथा भण्डारी दर्शक मण्डप में आयोजित होने वाली वर्कशॉप में दो सुरक्षा कर्मी तैनात करने के निर्देश उपस्थित उप अधीक्षक यातायात पुलिस को दिये गये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कॉलेज शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि घूमर फेस्टिवल में अधिक संख्या में भाग लेने हेतु अपने क्षेत्राधिकार के स्कूल एवं कॉलेज को निर्देश जारी करें।  कार्यक्रम के मुख्य आयोजन हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं यथा टेन्ट, स्टेज, साउण्ड, लाईट आदि की व्यवस्था करने हेतु उदयपुर विकास प्राधिकरण/नगर निगम से पर्यटन विभाग द्वारा निवेदन  किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पीने के पानी, मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था नगर निगम के माध्यम से करवाये जाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये गये।
राजीविका के उपस्थित प्रतिनिधि को तथा राजीविका उत्पाद जनजातीय क्षेत्रीय विभाग को जनजातीय से संबंधित हेण्डीक्रॉफट की स्टॉल लगाये जाने के निर्देश दिये गये। मुख्य कार्यक्रम दिवस को फूड स्टॉल्स लगाने तथा अन्य विभागों के उत्पादों हेतु स्टॉल्स की व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम को दिये गये।
कार्यक्रम स्थल 04 दिन पूर्व से निःशुल्क उपलब्ध करवाये जाने तथा कार्यक्रम स्थल पर तथा आसपास सफाई व्यवस्था करवाये जाने के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निदेश दिए कि घूमर फेस्टिवल में भाग लेने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के अंतर्गत क्यू आर कोड बनवाया जाये, जिसमें फेस्टिवल में भाग लेने की समस्त जानकारी उपलब्ध हो।  संभाग के अन्य जिलों से भी अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिय संबंधित जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में उप अधीक्षक, यातायात अशोक आंजना, उपायुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग श्रीमती रागिनी डामोर, उपनिदेशक पर्यटन, सुश्री शिखा सक्सेना, डॉ0 कैलाश शर्मा, डॉ सतीश कुमार आचार्य, दशरथ सिंह चुण्ड़ावत, ललित कुमार बनुकर आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में भाग लेने हेतु पंजीकरण और पात्रताः-
महोत्सव में 12 से अधिक आयु की बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं को भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसमें स्कूल और कॉलेज की छात्राएं, डांस स्कूल के सदस्य, गृहिणियां, कामकाजी महिलाएं, स्वयं सहायता समूह, एनजीओ और पंजीकृत क्लब शामिल हो सकते हैं। पंजीकरण दो श्रेणियों में होगा व्यक्तिगत और सामूहिक। प्रतियोगिताओं में समूह ही भाग ले सकेंगे और प्रत्येक समूह में कम से कम 20 एवं अधिकतम 25 सदस्यों का होना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण संबंधित सूचनाएं एवं लिंक जल्द ही राजस्थान पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट एवं सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए जाएंगे। पंजीकरण में मदद के लिए संभागीय पर्यटन कार्यालयों में हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं।
प्रशिक्षण और पुरस्कार
विभाग द्वारा 15 नवंबर के मुख्य आयोजन से पूर्व 03 से 07 दिवस तक कार्यशालाएं आयोजित करने का प्रावधान भी रखा गया है, जिसमें प्रशिक्षित कोरियोग्राफर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वैबसाइट एवं विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएंगी।  घूमर  महोत्सव में ”सर्वश्रेष्ठ सामूहिक  नृत्य”, ”सर्वश्रेष्ठ सामूहिक पोशाक ”सर्वश्रेष्ठ सामूहिक आभूषण, ”और ”सर्वश्रेष्ठ सामूहिक नृत्य-निर्देशन” जैसी श्रेणियां होंगी। प्रत्येक संभाग से ”सर्वश्रेष्ठ सामूहिक  नृत्य” जीतने वाले समूह को प्रमुख पर्यटन महोत्सवों में प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।  विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर पुरस्कार 11,000 से 51,000 रूपए तक की राशि प्रदान की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!