सांसद से माँगा स्तीफा
-चन्द्रशेखर मेहता
प्रतापगढ़ / राजस्थान में रेल नेटवर्क मजबूत करने के लिए रेल मंत्रालय द्धारा जुलाई 2024 में 862 किलोमीटर नई रेल लाइन के अलावा 1441 किलोमीटर रेल लाइनों का दोहरीकरण किए जाने की घोषणाएं की गई थी। जिसमें 120 किलोमीटर मंदसौर- प्रतापगढ़- बांसवाड़ा ब्रांड गेज रेल लाइन बिछाने की पूर्ण रूप से स्वीकृति दे दी गई है। परंतु अभी हाल ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 380 किलोमीटर लंबी नीमच- बांसवाड़ा- दाहोद नई रेल लाईन के लिए फाईनल सर्वेक्षण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की स्वीकृति दे दी है। जिसमें प्रतापगढ़ का नाम नहीं होने से प्रतापगढ़वासियों में भारी नाराजगी व्याप्त है। यहाँ के नागरिकों,समस्त व्यापारियों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
क्षैत्रिय सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी ने प्रतापगढ़ को रेल लाइन से जोड़ने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किए l जिससे सांसद के प्रति भारी नाराजगी दिखाई दे रही है। जबकि चन्द्रप्रकाश जोशी सांसद तीन बार से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं। नागरिकों ने तत्काल प्रभाव से सांसद पद् से इस्तीफा देने की मांग की है l अन्यथा जन सहयोग से तीव्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी केंद्र सरकार एवं सासंद की होगी। आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इस मांग को लेकर संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत् आज संयोजक राजेंद्र खत्री ने केंद्र सरकार के नाम 1000 पोस्टकार्ड प्रेषित किए हैं।
प्रतापगढ़ प्रगति संघ मुम्बई के पूर्व संयोजक एवं लोक अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर मेहता ने कहा कि प्रतापगढ़ को नीमच प्रतापगढ़ बांसवाड़ा होकर जोड़ने से दिल्ली-मुम्बई की दूरी 120
किमी कम हो जाएगी इससे रेल्वे को प्रतिदिन भारी बचत होगी साथ ही यात्रियों का समय भी बचेगा l
प्रतापगढ़ में रैल की मांग अटकी
