बीसीआई एजुकेशन की वर्कप्लेस विज़िट आहूजा क्लासेज में संपन्न :राहुल बड़ाला

सदस्यों ने जानी कार्यप्रणाली, उनकी शिक्षण पद्धति और नवाचारों को 
उदयपुर। भारत के सबसे तेजी से उभरते हुए बिज़नेस नेटवर्किंग ग्रुप बिज़नेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) की एजुकेशन विंग द्वारा वर्कप्लेस विज़िट का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम बुधवार, 11 सितंबर को शाम 7:00 बजे आहूजा क्लासेज, 6 दुर्गा नर्सरी रोड, सुखाड़िया मेमोरियल के पास आयोजित हुआ।
बीसीआई एजुकेशन के अध्यक्ष सीए राहुल बड़ाला ने बताया कि इस वर्कप्लेस विज़िट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में आपसी अनुभव साझा करना था, ताकि शिक्षा और प्रबंधन दोनों में नए आयाम स्थापित किए जा सकें। इस अवसर पर आहूजा क्लासेज के प्रमुख कमलेश आहूजा ने प्रतिभागियों की मेज़बानी की।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को आहूजा क्लासेज की कार्यप्रणाली, उनकी शिक्षण पद्धति और नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देते हैं।
इस अवसर पर बीसीआई एजुकेशन टीम से सीए राहुल बड़ाला ,हरीश जैन, शलाका पाटिल वैष्णव, प्रहलाद सिंह राव और प्रीयेश जैन सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!