200 जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर और सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में 200 जरूरतमंदो परिवारों,विकलांग बेवा,बेसहारा,और बीमार को जमात खाना रंगरेजान, दरखान वाडी मस्जिद उदयपुर में खाद्य सामग्री इफ्तियारी के बाद बांटी गई। जिसमें 350 लोगो से ज्यादा रोजदार थे,मौलाना आस मोहम्मद ने फातिहा लगा कर सबके के लिए दुआ और हमारे वतन भारत की खुशहाली अमन चौन की दुआ की।
अध्य्क्ष डॉ खलील अगवानी ने बताया कि इस बार सभी की आयु 60वर्ष के ऊपर वालो की खाद्य सामग्री वितरण की गई। उदयपुर के आलावा महुवाड़ा,नाथद्वारा,राजनगर,गोगुंदा,फतेहनगर आस पास गांवो के जरूरतमंदो को भी खाद्य सामग्री बांटी गया।
डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि माह अप्रेल और मई में जिन लोगो की सामूहिक विवाह सम्मेलन जिनके प्लॉट है, उनको दिए जाएंेगे।
सचिव फातिमा अगवानी ने बताया कि जून माह से सिलाई मेंहदी,कंप्यूटर,और कोचिंग प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे। डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि खाद्य सामग्री वितरण में उन सभी का आभार ज्ञापित किया  गया जिन्होंने सहयोग, जकात इमदाद में सहयेाग दिया। खाद्य सामग्री सभी समुदाय में वितरण की गई।
सचिव फातिमा अगवानी ने बताया कि आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन माह जुलाई 2025 में आयोजित किया जाएगा और जून में रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। खाद्य सामग्री वितरण में अध्य्क्ष ,सचिव और भूतपूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर अमरीन बानो का महत्त्वपूर्ण भूमिका और सहयोग रहा। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद शरीफ छिपा,हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी,रक्तदारा कप्पूजी,वकील बापना,हाजी अकील अगवानी,हाजी तनवीर चिस्ती,हाजी मुख्तियार अगवानी,मोहम्मद सईद,साजिद कुरेशी,परवेज कुरेशी,हज्जन सलमा बानो,शब्बाना चिस्ती,अनरीन बानो,इरशाद मोहम्मद,नसरीन गोराना वाला, शमीन बानो,जुगनू, यूसुफ,शानू खान कार्तिक,शमीम शैख, हातिम अली, सलीम शेख मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!