ब्रह्मपुरी में गूंजा राधे-राधे

-गाजे-बाजे से निकली दिव्य कलश यात्रा
-छोटी ब्रह्मपुरी में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ

उदयपुर, 25 मई। भागवत सत्संग परिवार की ओर से रविवार से शुरू हुई भागवत कथा के दौरान निकाली गई दिव्य कलश यात्रा में भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा। तेज गर्मी के बावजूद आस्था का तापमान चरम पर रह। कलश धारण किये महिलाएं भजन गाते और नाचते हुए चलीं।

अमल का कांटा स्थित सत्यनारायण मंदिर से महंत मिथिला बिहारी शरण के आशीर्वाद के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में कथा वाचक पंडित राकेश मिश्रा महाराज बग्घी में बिराजे। बग्घी की डोर हनुमान जी महाराज ने संभाली।

संयोजक सुनील व्यास ने बताया कि गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में निवर्तमान उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व पार्षद अर्चना शर्मा, लोकेश द्विवेदी, कुंज बिहारी शर्मा, वात्सल्य सेवा समिति के प्रकाश अग्रवाल, पूर्व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, भूपेश व्यास, सतीश व्यास, विजय व्यास, राजेश व्यास, पुष्कर व्यास, अनिल अग्रवाल आदि ने भागवतजी की पोथी को सिर पर उठाकर कथा स्थल तक पहुंचाया। कलश यात्रा सत्यनारायण मंदिर से विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल छोटी ब्रह्मपुरी स्थित सहस्र औदीच्य धर्मशाला पहुंची।

कथा स्थल पर पहुंचने पर कथा व्यास राकेश महाराज ने पहले दिन भागवत कथा सुनने का महत्व बताया।

संयोजक सुनील व्यास ने बताया कि 31 मई तक चलने वाली यह कथा सहस्र औदीच्य धर्मशाला में नियमित रूप से शाम 4 से 7 बजे तक होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!