अंगदान जागरूकता पर आरएनटी में क्विज का आयोजन हुआ

उदयपुर, 18 जुलाई। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जुलाई माह को अंगदान जागरूकता माह मनाने का निर्णय किया गया है, इसी क्रम में रविन्द्र नाथ टैगोर महाविद्यालय में सभी पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए ब्रेन डेथ, अंगदान व ट्रांसप्लांटेशन पर एक क्विज का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ विपिन माथुर ने बताया कि इसमें 3 छात्रों ने मेडिसन विभाग से डॉ शुभांगी गुप्ता, डॉ रोशन सिंगाड़िया व ऑर्थोपेडिक के डॉ विवेक माथुर ने सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में अगले सप्ताह अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिये भी क्विज, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी व 3 अगस्त भारतीय अंगदान दिवस पर  भी सयुंक्त रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। क्विज के बाद छात्रों ने बताया कि इस माध्यम द्वारा उन्हें अंगदान संबंधी कई नियमों की जानकारी भी हुई जो कि टेक्स्ट बुक्स में नही होती। एक छात्र ने कहा कि क्विज में सवाल व बाद में जवाब की उत्सुकता से छात्रों का विषय के प्रति इंटरेस्ट बना रहता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!