संभागीय आयुक्त ने किया मिठाई दरों के पोस्टर का विमोचन
उदयपुर, 15 अक्टूबर। सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार, उदयपुर की ओर से इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर आमजन को शुद्ध मिठाईयां वाजिब दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी। मिठाईयों के विक्रय दर के पोस्टर का विमोचन बुधवार को संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने किया। मिठाईयों की गुणवत्ता के संबध में भण्डार महाप्रबन्धक डॉ प्रमोद कुमार से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होने वर्तमान स्थिति और आमजन के स्वास्थ्य को देखते हुए उदयपुर भण्डार के इन प्रयासों को सराहनीय बताया। इन मिठाइयों के विक्रय संबंध में आयुक्त महोदया ने व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये । इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने समस्त उत्पादों के संबध्ां में जानकारी प्राप्त करते हुए गुणवत्ता बनाये रखने एवं उपभोक्ताओं के हितो को ध्यान मे रखते हुए उत्पादों के विक्रय के संबंध मे निर्देश दिये । भण्डार प्रशासक गुंजन चौबे ने भंडार के सुपरमार्केटों की गतिविधियों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
भण्डार महाप्रबन्धक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि दीपावली के अवसर पर काजू कतली ,काजू रोल के साथ मक्खन बडे, बेसन चक्की, सोहन पपडी एवं ड्राई फ्रुट पैक भण्डार के सभी सुपरमार्केट पर आज से ही उपलब्ध रहेगी एवं अग्रिम बुकींग भी की जावेगी। यह सभी मिठाईयां शुद्ध सरस घी से निर्मित है। इनमे काजू कतली 760 प्रति किलो, काजू रोल 820 प्रति किलो, सोहन पपडी 400 प्रति किलो, बेसन चक्की 420 प्रति किलो, मक्खन बडे 480 प्रतिकिलो एवं ड्राई फ्रुट पैक 400 रूपये की दर से उपलब्ध रहेगें ।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर भण्डार प्रशासक एवं अतिरिक् रजिस्ट्रार, सहकारी समितियॉ, खण्ड उदयपुर गुंजन चौबे, महाप्रबन्धक डॉ प्रमोद कुमार, अल्का भारद्वाज, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियॉ उदयपुर, नियुक्ति शाखा प्रभारी सतीश परिहार, क्रय व्यवस्थापक, कृष्ण गोपाल व्यास, राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं भण्डार के कार्मिक मौजूद रहे।
सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार पर मिलेंगी शुद्ध मिठाईयां
