पंजाब के राज्यपाल कटारिया 20 से उदयपुर प्रवास पर

उदयपुर, 12 दिसम्बर। पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया 20 दिसम्बर से उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि श्री कटारिया 20 दिसम्बर को शाम 6.35 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सड़क मार्ग से निज निवास पर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। 21 दिसम्बर को सुबह 11 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। शाम 6.25 बजे शिल्पग्राम उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री कटारिया 22 एवं 23 दिसम्बर को भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 24 दिसम्बर को सुबह 10 से 12 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। श्री कटारिया 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे सुखाड़िया रंगमंच सभागार में सुंदरसिंह भण्डारी चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे। श्री कटारिया 26 दिसम्बर को सुबह 8.15 बजे डबोक एयरपोर्ट से विमान द्वारा चण्डीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन 14 से उदयपुर प्रवास पर
उदयपुर, 12 दिसम्बर। उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल 14 दिसम्बर से उदयपुर जिले के 4 दिवसीय प्रवास पर रहेंगी। श्रीमती पटेल 14 दिसम्बर को दोपहर 2.10 बजे विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगी। वहां से सड़क मार्ग द्वारा सिटी पैलेस स्थित शिव निवास आएंगी। श्रीमती पटेल 17 दिसम्बर तक उदयपुर में विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगी। 17 दिसम्बर को शाम 4 बजे लखनउ के लिए प्रस्थान करेंगी।

गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय योग्यता प्रमाण पत्र के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
उदयपुर, 12 दिसम्बर। गणतंत्र दिवस समारोह – 2026 के अवसर पर राजस्थान सिविल सेवा नियम – 1973 के नियम 7 के अंतर्गत जिला कलक्टर्स, राज्य सरकार एवं सहकारी संस्थाओं, नगर निकायों, जिला परिषद इत्यादि के अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने के लिए 22 दिसम्बर तक नियमानुसार निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर जितेंद्र ओझा ने बताया कि मंत्रीमण्डल सचिवालय के शासन सचिव डॉ जोगाराम की ओर से योग्यता प्रमाण पत्र के लिए पात्रता एवं प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार योग्यता प्रमाण पत्र के लिए प्रस्ताव 22 दिसम्बर 2025 को शाम 5 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय के सामान्य अनुभाग कमरा नंबर 107 में भिजवाए जा सकते हैं। राज्य कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार की जांच अबकाया का प्रमाण पत्र तथा निजी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए पुलिस विभाग का चरित्रवृत्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ जमा कराना अनिवार्य है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!