उदयपुर, 10 सितम्बर। पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया 13 सितम्बर से उदयपुर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि श्री कटारिया शनिवार 13 सितम्बर को शाम 7.20 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात् सड़क मार्ग से उदयपुर आकर अपने निवास पर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 14 सितम्बर को शाम 5.30 बजे दुध तलाई स्थित माणिक्यलाल वर्मा उद्यान पहुंच करजिप लाइन का शुभारंभ करेंगे। श्री कटारिया 15 सितम्बर को सुबह 9.15 बजे देवगढ़ राजसमंद के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्य न्यायाधीश 14 को उदयपुर आकर बांसवाड़ा जाएंगे
उदयपुर, 10 सितम्बर। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यामूर्ति श्री के आर श्रीराम 14 सितम्बर को सुबह 11 बजे वायुयान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक आएंगे। एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि न्यायमूर्ति श्रीराम उसी दिन सुबह 11.30 बजे सड़क मार्ग से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री 11 को उदयपुर आकर आबुरोड़ जाएंगे
उदयपुर, 10 सितम्बर। आयुष मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के राज्यमंत्री श्री प्रतापराव जाधव 11 सितम्बर को उदयपुर आएंगे। एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि श्री जाधव 11 सितम्बर को शाम 7.20 बजे वायुयान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके पश्चात् 7.30 बजे सड़क मार्ग से आबुरोड़, सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई 18 को
उदयपुर, 10 सितम्बर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर प्रारंभ की गई त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के तीसरे गुरूवार 18 सितम्बर को जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में राजस्थान सम्पर्क, आई टी केन्द्र/कलक्ट्रेट मिनी सभागार में सुबह 11 से 2 बजे आयोजित की जाएगी।
राज्य स्तरीय सम्मान के लिए 16 तक आवेदन आमंत्रित
वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारियों, वृद्धजनों का होगा सम्मान
उदयपुर, 10 सितम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 1 अक्टूबर को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में आयोजित किया जाएगा। इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, वृद्ध कल्याण, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारियों, वृद्धजनों के कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के लिए वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारियों, वृद्धजनों के कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाएं अपना प्रस्ताव 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र के साथ संस्था का विवरण/वरिष्ठ नागरिक का नाम, पिता का नाम, आयु, लिंग, ई-मेल, स्थाई पता, मोबाइल नंबर सहित विशेष उपलब्धियों एवं उल्लेखनीय कार्यों का विवरण संलग्न कर आवेदन विभाग के जिला कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है।
नुकसान देय हो सकता हैं पशुओं को प्रचुर मात्रा में हरी घास खिलाना
उदयपुर, 10 सितम्बर। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि वर्षा के मौसम में हरा चारा बहुतायात उपलब्ध होने के कारण पशुपालकों द्वारा पशुओं को प्रचुर मात्रा में केवल हरा चारा खिलाया जाता है। प्रचुर मात्रा में पशुओं को खिलाया जाने वाला हरा चारा पशुओं के लिये नुकसान देय हो सकता है। डॉ. छंगाणी ने बताया कि केवल हरा चारा पशुओं को खिलाने से पशुओं में पाचन संबंधी समस्याएं कब्ज एवं आफरा हो सकता है। आफरे का समय पर उचित उपचार नही करवाने पर यह जानलेवा भी हो सकता है। अतः पशुओं को हरे चारे के साथ साथ सूखा चारा खिलाना भी नितान्त आवश्यक है।
डॉ. छंगाणी ने बताया कि वर्षा के मौसम में अवांछित उगे खरपतवार या विषैले पौधे से पशुओं के खाने में आने से पशुओं में विषाक्ता के लक्षण दिखाई देते है। अतः पशुपालकों को वर्षा के मौसम में अपने पशुओं को इनसे भी बचाना चाहिए।
