मधु सरीन, शरद राठौड़, शकुंतला पोरवाल और रजनी शर्मा ने उठाया बीड़ा,फिर महिलाओं व स्वयं सेवी संस्थाओं का कारंवा जुटता गया
उदयपुर। कहा जाता है कि समाज सेवा करने का यदि आपका उद्देश्य सही हो तो उस राह पर अकेले चलते रहने के बावजूद कारवां जुटता चला जाता है और ऐसा ही कुछ समाज सेविकाओं विशेष रूप से मधु सरीन, शरद राठौड़,शकुन्तला पोरवाल व रजनी शर्मा के साथ हुआ।
पंजाब में आयी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये आवश्यक सामग्री की सूची पंजाब से मंगवायी और उसी के अनुसार कुछ सामग्री एकत्रित की। जिसका अन्य महिलाओं व स्वयं सेवी संस्थाओं को पता चला तो वे भी इस मानव सहायता के लिये आगे गयी और देखते ही देखते हजारों की संख्या में सामग्री एकत्रित हो गयी और आज उस सामग्री को बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ सिख समाज समिति उदयपुर को प्रदान कर उसे पंजाब के लिये रवाना किया गया।
मधु सरीन ने बताया कि इस श्रृंखला में आज बाढ़ पीड़ितों के लिये 1000 कम्बलें, 700 बेडशीट,500 सेनेटरी पेड के पैकेट,200 पैकेट कॉटन रोल,मच्छर मारने के 50 डिब्बे, केलामाइन लोशन की 200 बोटल,एन्टीसेप्टिक सोल्यूशन के 10 डिब्बे,,पेन रिलिफ स्प्रे झेल के 10 डिब्बे एवं बीटाडीन की बोटल के 10 डिब्बे वहां भेजे गये।
उन्होंने बताया कि इस समाज सेवा कार्य में इनरव्हील क्लब की चन्द्रकला कोठारी,बबीता जैन, स्काई मरीना सोसाइटी से लता कर्णावट, प्रतीक्षा कोठारी, शाहिदा , कृति माथुर ,छवि मेनारिया , रोटरी क्लब वसुधा रजनी शर्मा, संगीता तातेड़,रोटरी क्लब मीरा,सूर्यांश संस्था से राजकुमारी गांधी और रुबीना,रोटरी क्लब एलीट से रमेश मोदी, रोटरी क्लब अचीवर्स,जितेन्द्र बहल ,उर्मिला जैन , देविका सिंघवी , प्रीति सोगानी , नीलम दुबे ,पूनम लाड़िया, कुसुम मेहता, कूकू लिखारी, संगीता मुंदड़ा ,स्नेहा शर्मा ,कविता श्रीवास्तव, हरमन सिंह,जीवन सूत्र क्लब,ईडन कोर्ट अपार्टमेंट से शाहिदा शौकत,रेखा सोनी ,कविता बल्दवा , बृजराज राठौड़, तरुणा माथुर , अमृता , कुसुम माथुर और रामपुरा का संस्कृत विद्यालय, रघुनाथपुरा का संस्कृत विद्यालय ने सहयोग किया।
इस सामग्री को भेजते समय वहां उपस्थित महिलाओं का उत्साह चरम पर था। उनके चेहरे पर बाढ़ पीढ़ितों की सहायतार्थ आत्मविश्वास एवं सुकून झलक रहा था।
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ महिलाओं ने जुटायी सामग्री
