उदयपुर 18 जुलाई । हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के राज्य मुख्यालय उदयपुर के तत्वधान में उदयपुर के कलड़वास स्थित सरस्वती नर्सिंग कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय राज्य स्तरीय ब्लॉक सचिव एवं बेज निरीक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन आज शुक्रवार को सर्व धर्म प्रार्थना के साथ सम्पन्न हुआ। शिविर में प्रदेश के 24 जिलो के 80 ब्लॉक सचिवो (सभी राजकीय सेवारत शिक्षक) ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें ब्लॉक सचिव के रूप में कार्य कर रहे शिक्षा विभाग के व्याख्याता,वरिष्ठ अध्यापक , शिक्षक शारीरिक शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक थे। आज शुक्रवार को प्रातः 7ः30 बजे आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने धर्मों की प्रार्थना बोली । इसके बाद पांच दिन तक साथ रहे शिक्षकों ने एक दूसरे को गले लगाकर विदाई ली । राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन गिल ने बताया कि शिविर के दौरान ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन, ब्लॉक सचिव के कर्तव्य और उत्तर दायित्व, ब्लॉक परिषद का वार्षिक अधिवेशन, स्काउट गाइड की योग्यता अभिवृद्धि ,स्काउट्स एंड गाइडस आंदोलन की विचार दृष्टि, आंदोलन का ध्येय, स्काउट गाइड पद्धति, स्काउटिंग क्या है, स्काउटिंग क्यों, स्काउट गाइड के नियम, आदर्श वाक्य , का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के दौरान ही तीसरे दिन अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें शिविर हेतु निशुल्क कॉलेज भवन उपलब्ध करवाने के लिए स्काउट के पदाधिकारियों एवम अन्य अतिथियों के हाथों सरस्वती नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधन निदेशक व कल्डवास चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गिरीश शर्मा का अभिनंदन पत्र ,पाग,स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष गलूनडीया ने की । विशिष्ट अतिथि लघु जो कार्तिकेय अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा , उदयपुर के जाने-माने 104 बार रक्तदान कर चुके रक्तवीर रविंद्रपाल सिंह, उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सुथार , भारतीय जनता पार्टी जामेश्वर मंडल के अध्यक्ष अशोक नागदा, हिंदुस्तान स्काउट के राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य, कलडवास चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के सचिव प्रभुलाल डांगी, प्रदीप आशीष ,मनोज शर्मा थे। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन गिल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने सभी अतिथियों का स्काउट स्कार्फ पहना कर स्वागत अभिनंदन किया। अपने उद्बोधन में राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने संगठन की स्थापना से लेकर अभी तक की संघर्ष और प्रगति के बारे में बताया। मुख्य अतिथि चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि आज के परिवेश में स्काउट की अत्यधिक महत्ता है ,बालकों एवं युवाओं में संस्कार निर्माण सर्वांगीण विकास के स्काउट गतिविधियों का संचालन प्रदेश की सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। मंच संचालन करते हुए संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने कहा कि संगठन नर सेवा- नारायण सेवा के भाव को ध्यान में रखकर समाज और देश सेवा के काम करते हुए बालक बालिकाओं में गुरुकुल पद्धति की विभिन्न विधाओं के माध्यम से उन्हें कर्मठ, निष्ठावान, आज्ञाकारी, अनुशासन प्रिय ,इमानदार और विषम परिस्थितियो व कम संसाधनों में जीवन यापन की कला सिखाता है। संभाग मुख्यालय आयुक्त जनसंर्क गौरीकांत शर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड को बारह हजार से अधिक कीमत की आवश्यक सामग्री प्रदान करने पर सूरतगढ़(श्रीगंगानगर) के सेवानिवृत्त शिक्षक साहबराम छींपा को अभिनंदन पत्र व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। गुरुवार को सभी संभागीयों को सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल के नेतृत्व में झीलों की नगरी उदयपुर का भ्रमण करवाया गया । सभी संभागी बस द्वारा महाकालेश्वर मंदिर ,बायोलॉजिकल पार्क, सज्जनगढ़, प्रताप गौरव केंद्र, सहेलियों की बड़ी ,फतह सागर ,सुखाडिया सर्कल ,दूध तलाई एवं पिछोला घूमकर आनंद उठाया और इन ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों की जानकारी प्राप्त की। सभी का धन्यवाद और आभार हिंदुस्तान स्काउट की जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत ने व्यक्त किया। संभाग आयुक्त मेहता ने बताया कि शिविर की पूर्व तैयारी एवं शिविर से दौरान सराहनीय सेवा कार्य के लिए दौसा के रोवर मनीष सेनी, राजसमंद के रोवर रणजीत सिंह, भेरू सिंह,और उदयपुर के अमृत लाल मीणा का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। शिविर में पाली, सिरोही, दोसा, अजमेर, नागौर जैसलमेर ,करोली ,बांसवाड़ा ,भीलवाड़ा ,सीकर, कोटा ,जोधपुर ,जयपुर ,सवाई माधोपुर,उदयपुर ,राजसमंद ,भरतपुर, बीकानेर ,श्रीगंगानगर , डीग ,अलवर प्रतापगढ़ और टोंक जिले के 80 ब्लॉक सचिव ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर में पहुंचे जनप्रतिनिधि और अतिथियों का किया अभिनंदन
