पुलिस जवाबदेही समिति अध्यक्ष की जनसुनवाई शुक्रवार को

उदयपुर, 16 अक्टूबर। राजस्थान राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुडी शुक्रवार को उदयपुर में जनसुनवाई करेंगे। श्री कुड़ी गुरूवार देर शाम राजसमन्द से उदयपुर पहुंचे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में रहा। अगले दिन शुक्रवार को श्री कुड़ी उदयपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण के साथ राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के समक्ष लम्बित प्रकरणों की समीक्षा एवं जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात् प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे। श्री कुड़ी 18 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सड़क मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

’विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन चालू
उदयपुर, 16 अक्टूबर। विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2025 का जिला स्तरीय समारोह राजकीय मीरा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि यह एक ओपन भाषण प्रतियोगिता है, जिसमें 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के कोई भी विद्यार्थी या युवा भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का विषय रहेगा “आपातकाल से लेकर 50 वर्षों की लोकतंत्र यात्रा” इस विषय पर युवाओं के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

जैविक उद्यान सज्जनगढ़ एवं अभ्यारण्य तथा बर्ड पार्क में समय परिवर्तन
उदयपुर, 16 अक्टूबर। मौसम परिवर्तन को देखते हुए वन विभाग के अधीनस्थ जैविक उद्यान, सज्जनगढ़ एवं अभ्यारण्य सज्जनगढ़ तथा बर्डपार्क गुलाबबाग उदयपुर में भ्रमण हेतु आने वाले पर्यटकों का समय शुक्रवार से परिवर्तित किया गया है।
उपवन संरक्षक वन्यजीव यादवेंद्रसिंह चुण्डावत ने बताया कि जैविक उद्यान, सज्जनगढ़ और बर्डपार्क गुलाबबाग प्रातः 9 से सांय 5 एवं वन्यजीव अभ्यारण्य सज्जनगढ़ प्रातः 9 से 5ः30 बजे तक पयटकों के लिए खुला रहेगा।

जल वितरण समिति की आम बैठक 27 को
उदयपुर, 16 अक्टूबर। बड़गांव एवं औराई मध्यम सिंचाई परियोजनाओं की फसल रबी 2025-26 की सिंचाई हेतु जल वितरण के लिए जल वितरण समिति की आम बैठक संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को बड़गांव बांध स्थल पर प्रातः 11 बजे एवं औराई बांध की बैठक गोपालपुरा गैंगहट पर को दोपहर 3 बजे आयोजित की जायेगी।

कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती की काउंसलिंग 17 को
उदयपुर, 16 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित होने वाली भर्तियों के क्रम में आयोजित कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती -2024 के लिए अभ्यार्थियों को जिले आवंटित किये जा चुके हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय लोकेश भारती ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती- 2024 में चयनित अभ्यार्थी जिन्हें पदस्थापन हेतु उदयपुर जिला आवंटित किया गया है। आवंटित अभ्यार्थीयों की काउंसलिंग 17 अक्टूबर को कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट उदयपुर में प्रातः 9 बजे से आयोजित की जायेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!