मौसमी बीमारियों से प्रति आमजन को जागरूक करने चलाया जाए जन अभियान – जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने ली बिजली-पानी-स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक
उदयपुर, 23 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु में मलेरिया, डेंगू सहित अन्य बीमारियों का प्रकोप फैलने की आशंका रहती है। ऐसे में आमजन को इन बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। इसके लिए चिकित्सा विभाग जन अभियान के तौर पर कार्य करते हुए आमजन को बीमारियों के प्रति सावचेत करे।

जिला कलक्टर श्री मेहता सोमवार को कलक्ट्रेट कक्ष में बिजली, पानी और स्वास्थ्य  सेवाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य से जिले में चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभागीय स्तर पर चल रही गतिविधियों  के बारे में जाना। जिला कलक्टर ने कहा कि विभागीय स्तर पर एंटी लार्वा एक्टिविटी के साथ ही आमजन को जागरूक करना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर ने 24 जून से प्रारंभ हो रहे पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के दौरान विभागीय टीमें घर-घर जाकर लोगों को टंकियों, कूलर आदि के पानी को समय-समय पर बदलने, आंगन-छतों पर पड़े ऐसे सभी सामान जिसमें पानी एकत्र रहता हो उन्हें साफ कराने, घरों के आसपास गंदगी नहीं फैलने देने, किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सा से परामर्श लेकर उपचार कराने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।

विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता के आर मीणा को बारिश के दौरान संभावित बिजलीजनित हादसों की रोकथाम को लेकर भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत निगम और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता रविन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!