उदयपुर, 03 जुलाई। उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, नई दिल्ली द्वारा आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालयों, उदयपुर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. विपिन माथुर को “ उपभोक्ता राष्ट्रीय गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें चिकित्सा ,शिक्षा एवं जनस्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए बहुआयामी नवाचारों, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक प्रतिबद्धता और समर्पित सेवाभाव के लिए डॉक्टर्स डे के अवसर पर दिया गया
|
डॉ. माथुर ने आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले अनेक अभिनव प्रयोगों की शुरुआत की। उन्होंने मरीजों के सहज, तेज और व्यवस्थित पंजीकरण के लिए देश में पहली बार बारकोड आधारित डिजिटल रजिस्ट्रेशन सिस्टम की स्थापना कर चिकित्सा क्षेत्र में तकनीकी सक्षमता का उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके मार्गदर्शन में नवाचारपरक प्रशिक्षण विधियों का आरंभ हुआ जिससे चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता की नई ऊंचाइयों को छुआ गया।
चिकित्सा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु उन्होंने सामाजिक चिकित्सा शिविरों की प्रभावी श्रृंखला आरंभ की, जिससे ग्रामीण और वंचित समुदायों को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो सकी। उन्होंने देहदान, नेत्रदान और अंगदान के क्षेत्र में न केवल स्वयं प्रेरक बनकर समाज को दिशा दी, अपितु संगठन के अनेक सदस्यों को भी इस मानवीय अभियान से जोड़ा।
इसी क्रम में उपभोक्ता सुरक्षा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी द्वारा चार वर्ष पूर्व लिया गया देहदान संकल्प भी इस अवसर पर स्मरण किया गया, जो अब एक व्यापक सामाजिक संकल्प में बदल चुका है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने मानवता की सेवा में अपने योगदान को पुनः समर्पित करते हुए देहदान और नेत्रदान की दिशा में जागरूकता फैलाने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आयुष विभाग के डॉ. असमा खान,डॉ. विनय जैन,डॉ. लता शर्मा,स्टाफ नर्स – प्रिया ओदिच्य,आयुर्वेदिक विभाग की डॉ. सुहास अग्रवाल,डॉ. कुसुम धनावत,यूनानी विभाग की डॉ. ज्योति कुलकर्णी को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी ने की, जबकि संचालन संगठन के जिला संयोजक सुरेश पालीवाल द्वारा किया गया।
धन्यवाद जिला अध्यक्ष प्रवीण नाहर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पारस खुर्दिया, हेमंत झा, राम नाथ सिंह चौहान, संजीव शर्मा एवं भूपेश खमेसरा सहित संगठन के अनेक प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. विपिन माथुर का यह सम्मान न केवल आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज की गरिमा को बढ़ाने वाला है, बल्कि उदयपुर संभाग के संपूर्ण चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उपभोक्ता सुरक्षा संगठन ऐसे समर्पित चिकित्सकों को नमन करते हुए सेवा, संवेदना और नवाचार की लौ को प्रज्वलित रखने हेतु कटिबद्ध है।