उदयपुर। भारतीय सिनेमा संगीत के महान गायक स्वर्गीय मुकेश कुमार की 101वीं जयंती के अवसर पर शहर के सांस्कृतिक मंच व सुरों की मंडली की ओर से आगामी सोमवार 22 जुलाई को अशोका पैलेस, सौ फीट रोड, शोभागपुरा में कार्यक्रम होगा, जिसमें जाने माने गायक भगवत सिंह हाड़ा अपनी प्रस्तुति देंगे।
सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि गायक भगवत सिंह, मुकेश कुमार के गीतों के द्वारा सिनेमा जगत में उनके योगदान को याद करेंगे। आपको बता दें कि सुरों की मंडली के द्वारा इसे पूर्व रविवार को भी स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शहर के प्रमुख गायकों ने मुकेश कुमार के गीतों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।