चित्तौड़गढ़, 21 जुलाई (ब्यूरो): चित्तौड़गढ़ के मेंढकिया महादेव क्षेत्र में स्थित बद्रीनाथ धाम में रविवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, गुजरात व राजस्थान से पधारे शिष्यवृंद ने पूज्य गुरुदेव श्री श्री रोहित गोपाल सूतजी के चरण पखार कर उनका अभिनंदन किया। भक्तों अपने गुरुदेव शॉल, उपरना व श्रीफल भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। इस पावन अवसर पर मेवाड़ धर्म प्रमुख एवं चित्तौड़गढ़ धर्मांसद अधिकारी श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी ने सर्वप्रथम शंकराचार्य भगवान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के चरण कमल चिह्न का पूजन कर सत्संग आरंभ किया। श्री श्री रोहित गोपाल ने कहा कि गुरु का कृपा पात्र शिष्य सदैव उन्नति के सोपान पर आरूढ़ होता है। गुरु ज्ञान एवं गुरु कृपा के बिना तो साक्षात ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी अधूरे हैं। गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना, मैं शरण पड़ा तेरी मुझको अपना लेना भजन पर झूमते हुए देशभर से पधारे श्रद्धालुओ आनंद के सागर में खूब गोते लगाए। सांध्यकालीन वेला में हुए हवन के दौरान भक्तों ने मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ आहुतियां दीं। इस अवसर अशोक जिंदल, हरिओम गोयल, रतन सोमानी, आनंद खटोड़, ज्योति झंवर एवम् अशोक खींची भी उस्थित थे।
गुरुभक्ति है सफलता का सोपान – श्री श्री रोहित गोपाल
