उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मन्दिर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति एवं श्रावण महोत्सव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 04 अगस्त 2025 को निकलने वाली शाही सवारी व नगर भ्रमण की तैयारियों के संबंध में समीक्षा एवं शाही सवारी को व्यापक व भव्य बनाने पर चर्चा की गई। प्रन्यास सचिव चन्द्रषेखर दाधीच ने बताया कि प्रन्यास ट्रस्ट द्वारा तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर परिसर में विभिन्न झांकियों की साफ-सफाई, रंग रोगन, सजावट का कार्य अन्तिम पायदान पर हैे, नगर भ्रमण मार्ग में सजावट कार्य को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।
प्रन्यास अध्यक्ष तेज सिंह सरूपरिया ने बताया कि शाही सवारी में अधिकाधिक भक्तगणों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु श्रावण महोत्सव समिति के अन्तर्गत गठित की गई समितियों द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं को भव्य रूप से पूरा करने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जा रहा है, प्रमुख स्थलों पर बेनर लगाये गये है। शाही सवारी के नगर भ्रमण मार्ग पर सजावट का कार्य प्रगति पर है। शाही सवारी मार्ग में पताकाऐं लगाई गई है। बैनर, पोस्टर, झण्डों को शाही सवारी के नगर भ्रमण मार्ग में लगाने व सजाने की जिम्मेदारी समितियों को सौंप दी गई हैे, कार्य प्रगति पर है। श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी के नगर भ्रमण मार्ग के प्रमुख स्थल शिक्षा भवन चैराहा, चेतक सर्कल, हाथीपोल, घंटाघर, जगदीष चैक, गड़िया देवरा, चांदपोल, जाड़ा गणेष जी मार्ग, अम्बामाता मन्दिर परिसर, राड़ा जी चैराहा पर भक्त जनों के द्वारा विषेष आरती पूजा अर्चना की जावेगी इस सम्बन्ध में भी रूपरेखा तय की जा रही है। शाही सवारी के पूरे मार्ग में मषीन द्वारा गुलाब पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा एवं लोककला व संस्कृति से जुड़ी झांकियां विशेष आकर्षण रहेगी। इस वर्ष शाही सवारी में सम्मिलित 18 फिट ऊॅंचाई की झांकियाॅं सम्मिलित की गई है। बैठक में तेजसिंह सरूपरिया, बी.एस. कानावत, भूपेष माथुर, साहिलसुनील भट्ट, रमाकांत अजारिया, सुरेश नागौरी, ललित जैन,युधिष्ठर कुमावत,सुन्दरलाल माण्डावत, भॅंवरलाल सुथार, तेजशंकर पालीवाल, मनोज कटारिया, अमृत भगोरा, के.जी. पालीवाल, महेश जोशी, शंकर कुमावत, हरीश कुमावत, कमल चौहान, गिरिराज सोनी, दिनेष मेहता, देवेन्द्र पाल सिंह, विनोद शर्मा, हेमन्त दाधीच, सुधीर जोशी आदि उपस्थित रहे
‘‘शाही सवारी हेतु प्रथम पूज्य भगवान श्री बोहरा गणेश को निमंत्रण’’
शाही सवारी के नगर भ्रमण से प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश को निमंत्रण हेतु बोहरा गणेश जी मंदिर में प्रन्यास की ओर से विधिवत रूप से निमंत्रण दिया गया। प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच, ललित जैन, रमेश गहलोत, योगेश पालीवाल आदि ने पूजा अर्चना आरती कर श्री बोहरा गणेश जी को निमंत्रित किया एवं शहर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर शाही सवारी के नगर भ्रमण में शामिल होने निमंत्रण दिया गया।
श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी व नगर भ्रमण की तैयारियों बैठक
