भव्य आयोजन की तैयारी शुरू-पुष्प बाल मेला का प्रथम निमंत्रण पत्र बोहरा गणेश जी को दिया ,गुरु समाधि पर चढ़ाया गया

उदयपुर। श्री देवेन्द्र धाम ट्रस्ट की ओर से आयोजित किये जाने वाले पुष्प बाल मेले का प्रथम निमंत्रण पत्र आज बोहरा गणेजी मन्दिर में श्री देवेंद्र धाम ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रजनी डांगी के नेतृत्व में भेंट किया गया तथा गुरू समाधि पर चढ़ाया गया।
आयोजन समिति के अर्पित बड़ाला ने बताया कि प्रथम निमंत्रण पत्र भगवान बोहरा गणेश जी के चरणों में एवं द्वितीय निमंत्रण पत्र पूज्य गुरु उपाध्याय भगवंत पुष्कर मुनि जी म.सा. की समाधि पर अर्पित किया गया। इस अवसर पर सफल आयोजन हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
आयोजन समिति से हर्षित सिंघवी ने बताया कि इस वर्ष होने वाला ’पांचवां पुष्प बाल मेला’ पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक ’भव्य एवं आकर्षक’ रहेगा। समिति ने उदयपुरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस ’दो दिवसीय आनंदोत्सव’ में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!