राज्य स्तरीय स्काउट गाइड जनजाति महोत्सव की तैयारियां जारी

उदयपुर, 21 सितंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में आगामी 6 से 10 अक्टूबर को राज्य स्तरीय स्काउट गाइड जनजाति महोत्सव एवं 63 वा रोवर मूट/49 वा रेंजर मीट का आयोजन मंडल प्रशिक्षण केंद्र उदय निवास पर किया जाएगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां जारी है।
जिला संगठन आयुक्त गाइड विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया कि इस आयोजन को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। अल्पाहार व भोजन को लेकर निविदाएं 26 सितंबर तक आमंत्रित की गई है। इस संबंध में एसपीपीपी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन तथा एजुकेशन डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन /स्काउट गाइड एवं सम्पर्क सूत्र 8003097183 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
में स्काउट गाइड कौशल से जुडी समस्त प्रतिस्पर्धाएं करवाई जाएगी। 6 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह होगा। इसके बाद प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कौशल विकास की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी जिसमें हस्तकला, स्किल ओ रामा एडवेंचर गतिविधि पायनियरिंग प्रोजेक्ट, मार्च पास्ट, नृत्य आदि कार्यक्रम होंगे। एक दिवसीय नगर भ्रमण कार्यक्रम के तहत शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। फतहसागर पाल पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संकल्प करवाया जाएगा।
इधर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय निपुण राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति रेंजर प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!