’पांचवां पुष्प बाल मेला 2025 आज से, तैयारी पूरी, महिला एवं युवा सशक्तिकरण पर रहेगा विशेष फोकस

उदयपुर। श्री देवेंद्र धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी ’पांचवां पुष्प बाल मेला 2025’ 15 व 16 नवम्बर को श्री देवेंद्र धाम प्रांगण’ में आयोजित होगा। जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
मेला आयोजन समिति की बैठक ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष ’रजनी वीरेंद्र डांगी’ के नेतृत्व में आज आयोजित की गई। संयुक्त बैठक में ’जैनाचार्य देवेंद्र युवक संगठन, देवेंद्र महिला मंडल, ब्राह्मी महिला मंडल एवं सोहनकवर महिला मंडल’ के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
आयोजन समिति सदस्य हर्षित सिंघवी ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य ’युवाओं एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना’ है। मेले में उद्यमियों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों, सजावटी वस्तुओं, परिधानों एवं खाद्य सामग्री की ’प्रदर्शनी एवं बिक्री’ की जाएगी।
आयोजन समिति से अर्पित बड़ाला ने बताया कि यह आनंदोत्सव बच्चों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा जिसमें ’प्रतिस्पर्धाएं, गेम्स, शॉपिंग और फूड स्टॉल्स’ की विशेष व्यवस्था की जाएगी। यह एक ’पारिवारिक आयोजन’ है जो समाज की तीनों पीढ़ियों को एक साथ लाकर ’आपसी सौहार्द और एकता’ का संदेश देता है।
बैठक में महिला मंडल की नीता छाजेड़, ऐश्वर्या पगारिया, संध्या नाहर, रेखा चोरड़िया, रंजना छाजेड़, ललिता बापना, वनिता पामेचा, पुष्पा मोदी, पुष्पा सुराना,, संगीता वर्डिया, कुसुम डांगी, पुष्पा खोखावत, आजाद मारू आदि की उपस्थिति रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!