उदयपुर, 13 सितम्बर। प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति की ओर से शनिवार को उदयपुर प्रवास पर आए राजस्थान सरकार के देवस्थान, गोपालन और पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत का यहां सर्किट हाउस में उपरणा ओढ़ाकर व अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि समिति के अध्यक्ष हरीश आसीवाल, सचिव मोहनलाल लाडणवां, कोषाध्यक्ष शिवबक्सराम निमिवाल के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों ने मंत्री जोराराम कुमावत से उदयपुर में प्रवासी कुमावत समाज समिति की ओर से किए जा रहे सामाजिक सरोकार, समाज उत्थान, भवन निर्माण व्यवस्थाय और शिक्षा क्षेत्र के कार्यों से अवगत कराया। मंत्री कुमावत प्रवासी समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके स्तर पर समाज में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर दिलीप आसीवाल, सुरेश कुमावत सिरसवा, सुनील कुमावत, केवि एकलिंगगढ़ के प्राचार्य अरुण कुमार, पंकज कुमावत, राजेश बासनीवाल सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
प्रवासी कुमावत समाज समिति ने किया देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत को अभिनंदन पत्र भेंट
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                