प्रतापगढ़। जिले में चल रहे पल्स पोलियो महाअभियान के तहत दूसरे दिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा टीमों ने व्यापक स्तर पर घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष आयु समूह के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई। अभियान के प्रति अभिभावकों में उत्साह और जागरूकता देखने को मिली, जिसके परिणामस्वरूप दूसरे दिन भी अच्छा रिकार्ड दर्ज किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 1170 पोलियो बूथों पर लक्षित बच्चों में से 70 प्रतिशत को पोलियो की खुराक पिलाई गई। उन्होंने बताया कि बूथों पर दवा पिलाने के बाद दूसरे दिन चिकित्सा टीमें सुबह से ही गांव-ढाणियों, दूरस्थ बस्तियों एवं शहरी क्षेत्रों में घर-घर पहुंचीं और उन बच्चों को खुराक उपलब्ध कराई जो पहले दिन छूट गए थे। दूसरे दिन शाम 5 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा चुकी है। टीमें प्रत्येक घर में जाकर बच्चों की अंगुली पर निशान लगाते हुए रिकॉर्ड तैयार कर रही हैं, ताकि कोई भी बच्चा छूट न पाए।
डॉ. मीणा ने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सभी अभिभावकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि जो बच्चे अभी तक किसी कारणवश खुराक प्राप्त नहीं कर पाए हैं, वे मंगलवार को अवश्य पोलियो की दवा दिलाएं, ताकि अभियान का शतदृप्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके। गौरतलब हो कि जिले में कुल 1,53,415 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
फोटो कैप्षनः- पल्स पोलियो की खुराक पिलाते चिकित्साकर्मी
प्रतापगढ़ : पल्स पोलियो की दूसरे दिन घर घर पहुंची टीम, बच्चों को पिलाई खुराक
