प्रतापगढ़ : अवैध पेट्रोल/डीजल की बिक्री पर कार्यवाही

प्रतापगढ़,12 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार रामचन्द्र शेरावत डी.एस.ओ  प्रतापगढ के नेतृत्व में अवैध रुप से पेट्रोल/डीज़ल की बिक्री एवं भंडारण की जाचं हेतु एक जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में सदस्य धरमेन्द्र रोत (प्रर्वतन अधिकारी)  कालूराम ताबियार एवं प्रद्युमन नाथ रावल मौजुद रहे।

जाचं के दोरान नकोर ग्राम में मेर्सस देव किराना जनरल स्टोर से 12 लीटर पेट्रोल मय जरीकन, जय सीयाराम किराना स्टोर से 8 लीटर पेट्रोल मय जरीकन चौधरी हार्डवेयर एवं ज्युस सेंटर से 2.5 लीटर पेट्रोल मय जरीकन, लोहार किराना स्टोर से 2 लीटर पेट्रोल मय जरीकन अवैध रुप से बिक्री पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई कुल 24.5 लीटर पेट्रोल जब्त करके  सावलिया एच.पी पेट्रोल पम्प को अग्रिम आदेश तक सुपुर्द किया गया है। जब्त किए गए पेट्रोल को न्यायालय जिला कलक्टर प्रतापगढ में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 6ए के तहत प्रार्थना पत्र पेश किया जावेगा। अवैध रूप से पेट्रोल / डीज़ल की बिक्री एवं भंडारण करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!