नशे की काली कमाई पर प्रतापगढ़ पुलिस का प्रहार: तस्कर मुकेश पाटीदार की 2.78 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

• रठांजना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आलीशान मकान, कृषि भूमि और ट्रैक्टर किया जब्त

प्रतापगढ़  18 दिसंबर। प्रदेश में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए अवैध साम्राज्य खड़ा करने वाले तस्कर मुकेश पाटीदार की 2 करोड़ 78 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-F(1) के तहत फ्रीज कर दिया है।
एसपी बी. आदित्य ने बताया कि जांच में सामने आया कि रठांजना थाना क्षेत्र के ग्राम गरदोडी निवासी अभियुक्त मुकेश पाटीदार लंबे समय से अफीम की तस्करी में लिप्त है। पुलिस ने जब आरोपी की संपत्तियों की वित्तीय जांच की तो सामने आया कि पिछले 6 वर्षों में आरोपी ने तस्करी के अवैध पैसों से अपने और अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों की जमीन और आलीशान मकान बनवा लिया था।
इन संपत्तियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपी की उन संपत्तियों को चिन्हित किया जो तस्करी की आय से अर्जित की गई थी, जिसमे ग्राम गरदोडी में स्थित स्वयं का भव्य मकान (बाजार मूल्य लगभग 1.50 करोड़ रुपये), स्वयं और पुत्रों राहुल व दुर्गांकर के नाम पर खरीदी गई जमीन (बाजार मूल्य लगभग 1.20 करोड़ रुपये) और पुत्र के नाम पर खरीदा गया एक ट्रैक्टर (कीमत लगभग 8 लाख रुपये) शामिल है।
सफेमा दिल्ली से मिली मंजूरी
रठांजना थानाधिकारी दीपक कुमार के प्रस्ताव पर भारत सरकार की कंपिटेंट अथॉरिटी सफेमा एवं एनडीपीएस एक्ट, नई दिल्ली ने इस फ्रीजिंग आदेश पर अपनी मुहर लगा दी है। पुलिस की इस वित्तीय स्ट्राइक से तस्करों के आर्थिक तंत्र को भारी चोट पहुंची है। अब ये संपत्तियां न तो बेची जा सकेंगी और न ही हस्तांतरित होंगी।
तस्करों को एसपी की सीधी चेतावनी
एसपी बी. आदित्य ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों और उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस न केवल अपराधियों को जेल भेजेगी, बल्कि अपराध से अर्जित उनकी संपत्तियों को भी इसी तरह कुर्क और फ्रीज करने की कार्यवाही जारी रखेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!