शक्तिनगर में प्रभात फेरी निकली व 5 को गुरु लंगर प्रसाद होगा

उदयपुर। देव प्रबोधनी एकादशी के उपलक्ष्य पर रविवार  को शक्तिनगर के वैकुण्ठ धाम द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई ।
           वैकुण्ठ धाम गुरुजी शैलेश जी ब्रिजवानी ने बताया कि देव प्रबोधनी एकादशी के उपलक्ष्य में शक्तिनगर  स्थित वैकुण्ठ धाम से  सेवादार संगत व भक्तों के साथ प्रातः 6  बजे भजनों व कीर्तन के साथ प्रभात फेरी शक्तिनगर के विभिन्न गलियों से होते हुए शक्ति नगर स्थित माता भगवती मंदिर पर मंदिर के सेवाधारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया उसके बाद जगह जगह प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा व आतिशबाजी से स्वागत किया जा रहा था, शक्तिनगर स्थित सनातन मंदिर में पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा व झूलेलाल प्रसाद व आतिशबाजी के साथ समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया ,करीब प्रातः 7:45  पुनः प्रभात फेरी शक्ति नगर स्थित वैकुंठ धाम पर समापन हुआ जहां पर सत्संग का आयोजन किया गया ।
        गुरुजी शैलेश जी ब्रिजवानी ने बताया कि श्री गुरूनानक जयंती उत्सव दिनांक 3 नवंबर सोमवार को गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ साहिब हवन के साथ शक्तिनगर स्थित वैकुंठ धाम में प्रारंभ होगा, 4 नवंबर को आसादीवार प्रातः 7:30, हवन पूजा 8:00 ,कथा कार्तिक 9:00 तत्पश्चात प्रातः 11 बजे आरती अरदास पाठ प्रारंभ होगा , शाम को महिला को सत्संग 5:00 से 6:30 बजे शाम को आरती 7:00 बजे होगी,इस प्रकार 5 नवम्बर होगा और  5 नवम्बर    को प्रातः 11:00 बजे से पाठ साहेब भोग होगा तत्पश्चात पूर्णाहुति ,आरती, अरदास उपरांत दोपहर लंगर साहिब के साथ उत्सव पूर्ण होगा ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!