उदयपुर में ‘बीसीआई कनेक्ट’ का सफल आयोजन:मुकेश माधवानी
बिजनेस सर्कल इंडिया, शांतिराज हॉस्पिटल और रामी रॉयल रिजॉर्ट एंड स्पा के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
उदयपुर।व्यापार और प्रोफेशनल्स के बीच विचारों के आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया ‘बिजनेस सर्कल इंडिया’ (बीसीआई) का महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम ‘बीसीआई कनेक्ट’ शहर की रामी रॉयल रिसॉर्ट एंड स्पा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य विषय ‘पॉवर ऑफ परपज’ (उद्देश्य की शक्ति) था, जिसने व्यापारिक समुदाय को विकास और सफलता के लिए उन्हें प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुनील लड्ढा ने ‘उद्देश्य की शक्ति’ पर किया मार्गदर्शन : कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और मार्गदर्शक सुनील लड्ढा ने ‘उद्देश्य की शक्ति’ विषय पर अपने बहुमूल्य विचार साझा किए। उन्होंने विस्तार से बताया कि जीवन और व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में एक स्पष्ट और मजबूत उद्देश्य किस प्रकार सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है और एक टिकाऊ और मजबूत बुनियाद तैयार करने में मदद करता है।
रोबोटिक सर्जरी शुरू करने वाला उदयपुर का पहला अस्पताल शांतिराज हॉस्पिटल : शांतिराज हॉस्पिटल की सीईओ रश्मि सिंघल ने बताया कि शांतिराज हॉस्पिटल प्रा. लि., उदयपुर, दक्षिण राजस्थान का अग्रणी मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल है, जो अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है।
डॉ. सपन अशोक जैन के नेतृत्व में अस्पताल ने मिनिमली इनवेसिव और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए हैं। यह उदयपुर का पहला सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम वाला अस्पताल है, जो सटीकता और तेजी से रिकवरी में नई दिशा प्रदान करता है।
अनुभवी विशेषज्ञों की टीम, अत्याधुनिक सुविधाओं और मानवीय संवेदना के साथ, शांतिराज हॉस्पिटल निरंतर प्रदेश व देशभर के मरीजों को भरोसेमंद और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर रहा है।
अतिथियों को यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है रामी रॉयल रिसॉर्ट एंड स्पा : रामी रॉयल रिसॉर्ट एंड स्पा के जनरल मैनेजर श्री दिनेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि रामी रॉयल अपने अतिथियों को उत्कृष्ट आतिथ्य अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि रिसॉर्ट में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कमरे, मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट, अत्याधुनिक स्पा सेंटर, स्विमिंग पूल, फिटनेस जोन, कॉन्फ्रेंस हॉल एवं प्रशिक्षित स्टाफ की सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक अतिथि को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ एक यादगार और सुखद अनुभव प्रदान करना है।
अमृता बोकडिया ने लिया विशेष सत्र : कार्यक्रम में एक विशेष सत्र का आयोजन जानी-मानी लाइफ स्किल कोच और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर अमृता बोकडिया ने किया। अमृता बोकडिया ने संचार और व्यक्तित्व विकास पर महत्त्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उनके सत्र ने व्यापारिक संवाद और व्यक्तिगत प्रभाव को बेहतर बनाने के लिए पर भी टिप्स दिए।
इस महत्त्वपूर्ण सत्र की योजना और प्रबंधन जसमीत कौर एवं देवेंद्र सिंह करीर ने किया, जबकि सत्र का संचालन कुशलतापूर्वक और अमृता बोकडिया ने किया।बीसीआई से विप्लव कुमार जैन, अंशुल मोगरा, उमा प्रताप सिंह, अनिल वैष्णव, राम रतन , जीवन सिंह,यशवर्धन खंडेलवाल,विवान, कैलाश, प्रेम लता, पवन भटनागर,संजीव पटवा, धर्म वीर देवल,गिरीश शर्मा,अमित, मनीष जोशी, आलोक गुप्ता,गणपत,रूही सुराणा, अर्चना शक्तवात, राजेश शर्मा, लक्ष्मी, नूतन वेदी एव कई मेंबर्स उपस्थित थे ।
नवीन जीएसटी प्रावधानों की भी दी जानकारी : कार्यक्रम में संजय गुप्ता ,आईआरएस , सीनियर जीएसटी कंसल्टेंट ने जीएसटी से जुड़ी प्रावधानों और उसकी सुविधाओं के बारे में जागरूकता प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने बीसीआई सदस्यों को मोके पर परामर्श भी दिया, जो उद्यमिता को सरल और सहज बनाने की दिशा में बीसीआई के लिए वास्तव में एक वरदान साबित हुआ।
इसके अतिरिक्त बीसीआई की महत्ता को देखते हुए बीसीआई के भारत वर्ष के सभी मेंबर्स को जीएसटी का निशुल्क परामर्श एवं समाधान देने का प्रस्ताव भी दिया ।
