भगवान जगन्नाथ स्वामी की विशाल रथ यात्रा के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन

उदयपुर,4 जून,श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति उदयपुर द्वारा 27 जून 2025 को जगदीश मंदिर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की विशाल रथ यात्रा के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन जगदीश मंदिर के प्रांगण में धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना रथ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली, पुजारी परिषद के हेमेंद्र पुजारी,योगेश पुजारी के नेतृत्व में विभिन्न समाजो एवं संगठनों के पदाधिकारियों एवं गण मान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया.

 समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि भगवान जगन्नाथ स्वामी की 27 जून को निकालने वाली रथ यात्रा को लेकर जहां रथ यात्रा समिति की तैयारियां प्रारंभ हो गई है वहीं विभिन्न समाजों, संगठनों एवं भक्तों द्वारा भी अपने-अपने स्तर पर प्रभु जगन्नाथ स्वामी के रथ यात्रा को लेकर पोस्टर पेम्पलेट, होर्डिंग्स बैनर छपवाने का दौर प्रारंभ हो गया है जो शहर के मुख्य मार्गो, चौराहो, गलियों,मंदिरों आदि स्थानों पर लगाए जाएंगे
 रथ यात्रा समिति उदयपुर द्वारा जगदीश मंदिर प्रांगण में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा हेतु भगवान जगन्नाथ स्वामी को आमंत्रण हेतु प्रभु के श्री चरणों में मंदिर के पुजारी द्वारा विधिवत रूप से पीले चावल सुपारी प्रसाद आदि द्वारा आमंत्रित किया गया तथा यह कामना की गई कि प्रभु जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा में पधार कर अपना आशीर्वाद प्रदान करें तथा बिना विघ्न बाधा के रथ यात्रा को पूर्ण करावे.
 इसके बाद विशाल रथ यात्रा में उदयपुर एवं ग्रामीण क्षेत्र के समाजो, संगठनों एवं मंदिर, मठ, आश्रम के संतों को रथ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया.
 अतिथियों में पूर्व उपमहापौर, नगर निगम, पारस सिंघवी,समाजसेवी दिनेश भट्ट दलपत सिंह चुंडावत प्रकाश अग्रवाल,ओम प्रकाश खोखावत, कुंदन चौहान किशन लोधा, जगदीश पुजारी,कोमल चौहान सहित कई समाजो, संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
 रथ यात्रा में आमंत्रण हेतु गुरुवार को प्रातः समिति के प्रमुख पदाधिकारीयों द्वारा बोहरा गणेश जी मंदिर में जाकर गजानन जी महाराज को पीले चावल रखकर नुता जाएगा .
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!