डांडिया उत्सव में ’हर नारी एक शक्ति’ के पोस्टर का विमोचन

उदयपुर। श्री दिगंबर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज द्वारा हिरणमगरी से. 4 स्थित स्वयंवर गार्डन’ में आयोजित चार दिवसीय डांडिया समारोह में ही नारी एक शक्ति के पोस्टर का विमोचन हुआ।

इस चार दिवसीय डांडिया समारोह में समाज के अध्यक्ष ऋषभ जसिंगोत, महामंत्री अनिल मेहता और कार्यकारिणी सदस्यों का योगदान रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति बी.एल.थाया थे। कार्यक्रम में ऋतु मारू और मयूरा मेहता ने निर्णायक की अहम भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों को ढेरों पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इसी उत्सव में मयूरा मेहता द्वारा आयोजित होने वाले ’नारी शक्ति..’.सम्मान समारोह का पोस्टर विमोचित किया गया। मयूरा मेहता ने बताया कि इस कार्यक्रम झीलों की नगरी की हर एक नारी शक्ति को मेडल, ट्रॉफी, उपर्णा,माला,पगड़ी, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। मयूरा मेहता ने बताया कि इस समारोह का उद्वेश्य हर उस समर्पित महिला को सम्मानित करना है जिसने अपने परिवार के साथ समाज के निर्माण में अथक सहयोग प्रदान किया है। कार्यक्रम का संचालन ’अनिल मेहता’ द्वारा किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!