बेस्ट साड़ी क्वीन ऑफ़ उदयपुर का पोस्टर विमोचन

उदयपुर, 19 जुलाई। साड़ी भारतीय सभ्यता का एक अभिन्न अंग है, जो न केवल एक पारंपरिक परिधान है, बल्कि संस्कृति, पहचान और स्त्रीत्व का प्रतीक भी है। यह भारत की प्राचीन विरासत और विविध क्षेत्रों की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है।  इसी श्रृंखला” पॉप अप” एग्जीबिशन में” साड़ी क्वीन”  प्रतियोगिता होने जा  रही है। प्रोग्राम संयोजक डॉ.बलदीप शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय पॉप अप एग्जिबिशन होने जा रही है। जो की 25, 26 ,27 को ऑर्बिट रिसोर्ट में होने जा रही है। यह एग्जिबिशन  रुचिता जैन एवं कनिका जैन द्वारा करवाई जा रही है।  साड़ी क्वीन का  आज “पोस्टर  विमोचन” किया गया। इस अवसर पर  एग्जीबिशन संयोजक   रुचिता जैन ,कनिका जैन , सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट  डॉ.शिल्पा गोयल, शरद  लोढ़ा सीईओ वन टू ऑल उदयपुर ग्रुप। एवं सीनियर  फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. बलदीप शर्मा उपस्थित रहे।  प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉक्टर बलदीप शर्मा ने बताया कि हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में इस तरीके की प्रतियोगिताएं काफी सहायक है। एवं इस एग्जीबिशन में फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप भी किया जाएगा जो की मैगनस हॉस्पिटल के सहयोग से किया जा रहा है।  रुचिता जैन एवं कनिका जैन ने बताया कि वह एग्जीबिशन के द्वारा जो महिलाएं स्वावलंबी बनना  चाहती हैं वह उनकी सहायता कर रही हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!