भारतीय डाक विभाग की डाक जीवन बीमा योजनाएँ

कम प्रीमियम में अधिक सुरक्षा का भरोसेमंद विकल्प
उदयपुर, 9 दिसम्बर। डाक विभाग की ओर से डाक जीवन बीमा योजनाओं के रूप में आमजन के लिए सबसे विश्वसनीय, किफायती और लाभकारी बीमा विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी गारंटी, कम प्रीमियम और उच्च बोनस जैसी विशेषताओं के कारण यह योजनाएं आज लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं।

प्रवर अधीक्षक डाकघर, उदयपुर मंडल ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित इन योजनाओं का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को आर्थिक स्थिरता और सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है। बदलती जीवनशैली और बढ़ती अनिश्चितताओं के दौर में बीमा सुरक्षा, बचत और परिवार के भविष्य की प्लानिंग पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने डाक जीवन बीमा के अंतर्गत विभिन्न लचीली एवं लाभकारी योजनाएँ लागू कर रखी हैं।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपने परिवार की सुरक्षा और भविष्य की वित्तीय स्थिरता हेतु पीएलआई योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएँ। डाक विभाग का कहना है कि ये योजनाएँ न केवल वर्तमान को सुरक्षित बनाती हैं, बल्कि परिवार के कल को भी संवारती हैं।

प्रमुख डाक जीवन बीमा योजनाएँ

‘सुरक्षा’ (हॉल लाइफ इंश्योरेंस) : 19 से 55 वर्ष तक कोई भी नागरिक 20,000 से 50 लाख रुपये तक का संपूर्ण जीवन बीमा करा सकता है। मृत्यु पर राशि के साथ बोनस तथा 80 वर्ष पर परिपक्वता लाभ इसकी विशेषताएँ हैं।

‘संपूर्ण जीवन’ (एंडोमेंट एश्योरेंस-संतोष) : 19 से 55 वर्ष आयु वर्ग के लिए उपलब्ध यह योजना निश्चित समय के बाद बीमा राशि एवं बोनस प्रदान करती है। सुरक्षा और बचत दोनों को एक साथ सुनिश्चित करने में यह योजना लोकप्रिय है।

‘सुमंगल’ (एंटीसिप्टेड एंडोमेंट) : 19 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए उपलब्ध यह मनी-बैक योजना 15 और 20 वर्ष की अवधि में चरणबद्ध लाभ एवं परिपक्वता पर बीमा राशि एवं बोनस प्रदान करती है।

बाल जीवन बीमा (चिल्ड्रन पॉलिसी) :5 से 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए उपलब्ध यह योजना माता-पिता के पॉलिसीधारक होने पर लागू होती है। माता-पिता की मृत्यु की स्थिति में शेष प्रीमियम माफ कर दिया जाता है। बीमा राशि सीमा 20,000 से 3 लाख रुपये तक है।

‘यान’ (कन्वर्टिबल हॉल लाइफ) : 19 – 50 वर्ष आयु वर्ग के लिए उपलब्ध इस योजना में 5 वर्ष बाद पॉलिसी को एंडोमेंट योजना में परिवर्तित किया जा सकता है।

पीएलआई की प्रमुख विशेषताएँ
कम प्रीमियम में अधिक बीमा सुरक्षा
सरकारी गारंटी
उच्च बोनस दरें
सरल एवं पारदर्शी प्रक्रिया
देशभर के डाकघरों में आसानी से उपलब्ध
ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान सुविधा
पॉलिसी का आसान ट्रांसफर

बच्चों को स्वेटर एवं कम्बल वितरित
उदयपुर, 09 दिसंबर। महावीर इंटरनेशनल लेक सिटी ग्रुप उदयपुर के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लई (चनबोरा) के बच्चों को स्वेटर- कम्बल वितरित किए गए, साथ ही विद्यालय की मांग पर 30 प्लास्टिक कुर्सियां भेंट की गई। स्वेटर एवं कम्बल पाकर बच्चों ने खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष करुण चंडालिया सचिव नरेंद्र लोढ़ा, गौतम राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नजमा अंजुम शेख ने की। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक गौतम लाल चौबीसा ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!