उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना

उदयपुर, 6 नवम्बर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृति येजनाओं में यथा अनुसूचित जनजाति/अनु.जनजाति/अति.पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय/मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय/राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों के पंजीयन/नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन करने हेतु पोर्टल 1 नवम्बर से प्रारम्भ कर दिया गया है।
संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर श्री गिरीश भट्नागर ने बताया की उत्तर मैट्रिक छात्रवृति हेतु छात्रवृति पोर्टल पर राजकीय (नवीन/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पंजीयन/नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठयक्रमवार फीस स्ट्रक्चर अिद अद्यतन करने हेतु पोर्टल दिनांक 10 नवम्बर से प्रारम्भ किया जा रहा है। किसी भी संस्था द्वारा विभागीय पोर्टल पर 10 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक उक्त विषय के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!