उदयपुर, 23 अप्रेल। अशोक नगर नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय के रूप, रजत परिसर में प्रवर्तक सुकन मुनि म.सा. ने बुधवार को धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब व्यक्ति परमात्मा का नाम लेता हैं और प्रार्थना करता हैं तो उसके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रार्थना हमारी भीतर की नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल करके सकारात्मकत उर्जा को आमंत्रित करती है। सच्चे मन ओर समर्पण की भावना से प्रार्थना करेंगे तो मनवांछित फल प्राप्त कर सकते है। उपप्रवर्तक अमृत मुनि, डॉ. वरुण मुनि ने कहा कि आत्मा परमात्मा से संवाद का सेतु है, प्रार्थना जो आंतरिक शांति का अनुभव करवाती है। कार्यक्रम के प्रांरभ में श्री अखिलेश मुनि ने सामूहिक रुप से प्रार्थना करवाई जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, उद्योगपति मांगीलाल लुनावत, सुरेश गुन्देचा, ओंकार सिंह सिरोया, मंत्री राजेंद्र खोखावत, ललित चौधरी आदि पदाधिकारियों के साथ सैकड़ांे श्रावक-श्राविकाओं ने प्रार्थना का श्रवण किया।
संघ अध्यक्ष कांतिलाल जैन ने सभी संतो का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि प्रवर्तक सुकन मुनि उपाध्याय रमेश मुनि प्रवर्तक राजेंद्र मुनि, जिनेन्द्र मुनि व महासती संयमलता आदि साधु-साध्वीवृंद के सान्निध्य में 30 मई को अक्षय तृतीया पर विशाल स्तर पर उमरणा में वर्षीतप के पांरणे का आयोजन होंगे।
आतंकी हमले की निंदा
उदयपुर, 23 अप्रेल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की उदयपुर जिला टेंट व्यवसायी समिति ने निंदा करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। समिति के अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि निहत्थे और निर्दोष लोगों को इस तरह से निशाना बनाना अत्यंत दुखद और अमानवीय कृत्य है इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, समिति उनके प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट करती है।