—56 हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ, हत्या व लूट के 13 वांछित गिरफ्तार
उदयपुर, 6 दिसंबर : उदयपुर पुलिस ने शनिवार तड़के जिले में बड़े स्तर पर एरिया डोमिनेंस और वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया। सुबह-सुबह की गई इस आकस्मिक कार्रवाई में पुलिस की 100 से अधिक टीमों ने 725 स्थानों पर दबिश देकर कुल 318 अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह अभियान महानिरीक्षक पुलिस गौरव श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर संचालित किया गया।
अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, मुख्यालय एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, खेरवाड़ा एएसपी अंजना सुखवाल सहित सभी वृत अधिकारियों की निगरानी में जिलेभर के थाने मुस्तैद रहे। लगभग 425 पुलिसकर्मियों ने एक साथ कार्रवाई कर कई अपराधियों को दबोचा।
कार्रवाई में हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में वांछित 13 आरोपी पकड़े गए। इसके अलावा 34 स्थायी वारंटी, 11 सामान्य मामलों के वांछित और निरोधात्मक कार्रवाई में 247 लोग हिरासत में लिए गए।
माइनर एक्ट के तहत कुल 20 प्रकरण दर्ज कर 13 लोगों को पकड़ा गया। आबकारी एक्ट में 11 प्रकरण, एनडीपीएस में 1, आर्म्स एक्ट में 4 और विभिन्न अधिनियमों में 4 प्रकरण दर्ज किए गए। साथ ही 56 हिस्ट्रीशीटरों के घर दबिश देकर पूछताछ भी की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपराध संबंधी जानकारी पुलिस को दें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
