उदयपुर, 21 अगस्त : पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) उदयपुर ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की शॉर्ट-टर्म स्टूडेंटशिप (एसटीएस) रिसर्च प्रोजेक्ट स्कीम में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। इस वर्ष पाँच एमबीबीएस छात्रों का चयन हुआ है, जो राजस्थान में सर्वाधिक है।
संस्थान के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, सीईओ शरद कोठारी और प्रेसिडेंट डॉ. एम.एम. मंगल ने इसे पीएमसीएच की अकादमिक गुणवत्ता और शोध क्षमता का प्रमाण बताया। प्रिंसिपल डॉ. यू.एस. परिहार ने कहा कि यह सफलता फैकल्टी और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
सलाहकार सदस्य डॉ. नीता साही व डॉ. बी. कुमार ने इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक बताया। नोडल इंचार्ज डॉ. रोहिताश यादव के योगदान को भी महत्वपूर्ण माना गया।
यह उपलब्धि पीएमसीएच को शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाते हुए संस्थान को अग्रणी शोध केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।