जिला स्तरीय खेलकुद : प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, आज होगा समापन

फतहनगर । मावली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेरिया में चल रही प्राथमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं में ‘खिलाड़ियों ने अपना दम खम दिखाया। दिनभर खेलकूद एवं रात्रि को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की धूम रही। ग्रामीणों ने सर्द रात्रि में बड़ी संख्या में उपस्थिति देकर प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन के दौरान झाड़ौल अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोरध्वज व्यास, फलासिया सीबीईओ लालुराम गरासिया सहित विभिन्न शिक्षा अधिकारियों ने अवलोकत भी किया।  प्रतियोगिता केंद्राध्यक्ष शिव शंकर आमेटा के अनुसार समापन मंगलवार सुबह 11 बजे होगा जिसके अतिथि विधायक, प्रधान समेत अन्य जनप्रतिनिधि होंगे.
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!