उदयपुर, 22 अप्रेल। पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीध फाउंडेशन के तत्वावधान में 251 पौधों का रोपण किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक साकेत राव ने बताया कि आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीध फाउंडेशन के कार्यकर्ता विद्या भवन सीनियर सैकंडरी स्कूल गए जहां विभिन्न किस्मों के 251 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर भारतीय सदर छात्रावास की छात्राओं एवं विद्याभवन के प्राचार्य ने भी पूरे उत्साह एवं सहयोग की भावना के साथ इस अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रतिबद्धता दर्शाई। पौधारोपण में फाउंडेशन के यविराज सोनी, सोनाली सोनी, हुसैन हसन काजी, रूपलाल डांगी, माधव सोनी, रूद्राक्ष राव सहित संस्था के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीध फाउंडेशन द्वारा 251 पौधों का रोपण
