उदयपुर 24 जुलाई। त्रिशला जागृति मंच द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, गोवर्द्धन विलास में ‘‘एक पेड मां के नाम’’ अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया।
मंच अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं है बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना है।
मंच की महामंत्री पूनम जैन ने बताया कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के सभी बालक बालिकाओं को टॉफी, केले आदि के द्वारा मुंह मीठा करवा कर बालक बालिकाओं की मनोहारिक प्रस्तुतियों के साथ हरियाली अमावस्या का त्यौहार भी मनाया गया।
इस अवसर पर मंच अध्यक्ष डॉ. किरण जैन, महामंत्री पूनम जैन, कोषाध्यक्ष ललिता अखावत, रुचिका भोरावत, तमन्ना संगावत, मीनाक्षी दामावत, आशा सिंघवी, शिल्पा संगावत, बबिता जैन, मंजु टीमरवा, आशा संगावत, प्रतिभा चंदावत, सुनिता संगावत, ज्योति सिंघवी सहित बडी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंच अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं है बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना है।
मंच की महामंत्री पूनम जैन ने बताया कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के सभी बालक बालिकाओं को टॉफी, केले आदि के द्वारा मुंह मीठा करवा कर बालक बालिकाओं की मनोहारिक प्रस्तुतियों के साथ हरियाली अमावस्या का त्यौहार भी मनाया गया।
इस अवसर पर मंच अध्यक्ष डॉ. किरण जैन, महामंत्री पूनम जैन, कोषाध्यक्ष ललिता अखावत, रुचिका भोरावत, तमन्ना संगावत, मीनाक्षी दामावत, आशा सिंघवी, शिल्पा संगावत, बबिता जैन, मंजु टीमरवा, आशा संगावत, प्रतिभा चंदावत, सुनिता संगावत, ज्योति सिंघवी सहित बडी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
