एक पेड मां के नाम अभियान
उदयपुर, 13 अगस्त। एक पेड मां के नाम अभियान एवं मुख्यमंत्री हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड की ओर से शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर और राजकीय टीबी एवं चेस्ट चिकित्सालय बड़ी में पौधरोपण कार्यक्रम हुए।
एमबी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया। विधायक जैन ने प्रकृति के संरक्षण के लिए आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने एवं उनका संरक्षण करने का आह्वान किया। इस दौरान आरएनटी प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, अधीक्षक डॉ. आर.एल.सुमन, निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता आर.के.अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता आर.के.मूंदड़ा आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार टीबी अस्पताल में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया। इस दौरान समाजसेवी भंवर सिंह देवड़ा, गिरीश कुमार, श्रीमती संजू देवी, महेन्द्र देवड़ा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार आर्य आदि उपस्थित रहे।
एमबी चिकित्सालय व बड़ी अस्पताल में पौधरोपण
