उदयपुर। प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष इस वर्ष भी सृजन द स्पार्क की ओर से 15 दिसंबर को भारतीय लोक कला मण्डल में इण्डियन आइडल फेम पियूष पंवार नाईट आयोजित की जायेगी। साथ में भव्या दत्ता भी अपनी प्रस्तुति देगी।
सृजन द स्पार्क एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि संस्था के संरक्षक पूर्व आईपीएस प्रसन्न कुमार खमेसरा है। सृजन द स्पार्क की ओर से समय-समय पर स्थानीय कलाकारों को मंेच देकर उनके भीतर छिपी प्रतिभा बाहर लाने का मौका देती है। संस्था ने विदेशों में यूके,यूएसए व कनाड़ा में तथा उदयपुर, जयपुर,अहमदाबाद, दिल्ली,हैदराबाद,चैन्नई,पूणे, झूंझूनू,राजकोटएवं भीलवाड़ा में चेप्टर खोल कर संगीत को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसमें भारतीय संगीत प्रमुख है।
संस्था अध्ण्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस संगीत संध्या में पियूष पंवार नाईट के अलावा प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी लाईफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड के अलावा 6 कला प्रेरक अवार्ड प्रदान किये जायेंगे। जिसमें सृजन अमीर खुसरो अवार्ड से बाॅलीवुड के प्रख्यात कहानीकार एवं गीतकार आलोक श्रीवास्तव, सृजन खेमचन्द प्रकाश अवार्ड से सेनिया घराना के टाॅर्चबियरर कोटा के डॉ रोशन भारती,सृजन नन्दलाल बोस अवार्ड से मुबंई की पत्रकार सौम्या वाजपेयी,सृजन मास्टर मदन अवार्ड टीवी एवं फिल्म कलाकार मनोहर तेली,सृजन आंेकारनाथ ठाकुर अवार्ड जयपुर के शेपिंग इंडिया के सीए अनिल खण्डेलवाल तथा सृजन बी.डी.पलुसकर अवार्ड मुबंई के मेहता ग्रुप चेयरमैन राकेश मेहता को प्रदान किया जायेगा।
सचिव राजेन्द्र भण्डारी ने बताया कि इसके अलावा देश के ख्यातनाम ड्रम वादक पद्मश्री आनन्दम शिवमणि को लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। आयोजन में वेदान्ता, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड,पायरोटेक एवं द हाउस आॅफ थिंग्स सहयोग कर रहे है। कार्यक्रम में अब्बासअली बन्दुकवाला,ओमप्रकाश अग्रवाल,केाषाध्यक्ष सीए प्रकाश लोढ़ा, जी.आर.लोढ़ा,भूपेन्द्र श्रीमाली,ब्रजेश सोनी,उमेश मनवानी,पी.एस.तलेसरा,हिमांशु चैधरी,करण अग्रवाल एवं अंशुल शर्मा सहयेा्रग कर रहे है।
सृजन द स्पार्क की ओर से पियूष पंवार नाईट 15 को
