पिछोला पैंथर्स ने मेवाड़ लीजेंड्स को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

उदयपुर। उदयपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 के फाइनल में हुए रोमांचक मैच में पिछोला पैंथर्स ने मेवाड़ लीजेंड्स को 8 रन से हराया।
आयोजन सचिव अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि इक्विटास बैंक के सहयोग से आयोजित उदयपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 के आखिरी दिन खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिछोला पैंथर्स ने निर्धारित ओवर्स में  श्रेय रावल (54’) लौकिक सूर्यवंशी (48) और सोनू सिंह चैहान (46) की शानदार बल्लेबाजी के चलते 185 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेवाड़ लीजेंड्स की टीम प्रतीक परिहार (46) और योगेंद्र सिंह राठौर (45) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद 177 रन ही बना पाई और 8 रन से मैच हार गई। मुख्य  अतिथि इक्विटास बैंक के ललित श्रीमाली, आदित्यम रियल एस्टेट के शैतान सिंह झाला ने मैन ऑफ द मैच श्रेय रावल को सम्मानित किया। अभिजीत भंडारी ने पिछोला पैंथर्स के कप्तान संचित टाक को विजेता ट्रॉफी और एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!