प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, शारीरिक शिक्षक संघ नयागांव ने नयागांव में नव नियुक्त सीबीईओ का अभिनंदन किया। संघ के सुरेन्द्र फनात ने बताया कि नयागांव ब्लाॅक में नव नियुक्त सीबीईओ कल्पेश मीणा से भेंट कर उनका पगड़ी पहना कर सम्मान किया गया। सीबीईओ कल्पेश मीणा ने कहा कि जनजाति क्षेत्र के विद्यार्थी हर खेल में अपना विशेष हुनर रखते हैं। यदि उन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने खेलाें के लिए विभाग की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दाैरान शारीरिक शिक्षक संघ नयागांव के सोहनलाल मीणा, लक्ष्मण बरंड़ा, लालूराम अहारी, सुरेन्द्र फनात, प्रभुलाल खराड़ी, अविनाश मीणा, कमलेश अहारी, समग्र शिक्षा नयागांव के हेमंत जैन, जगदीशचंद्र डामोर आदि उपस्थित रहे।
