उदयपुर : जिला शारीरिक शिक्षक संघ के सचिव राजू खान पठान ने बताया की जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षक संघ की संगोष्ठी के दूसरे दिन की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलं कर एवं प्रार्थना कर की गई प्रार्थना के पश्चात दूसरे दिन की खेल वार्ताओं का दौर प्रारंभ किया गया खो खो कबड्डी हाकी जूडो कराटे शतरंज सेपक टकरा और हैंडबॉल आत्मरक्षा प्रशिक्षण शाला दर्पण पर खेल प्रतियोगिता के ऑनलाइन फॉर्म भरना जिमनास्टिक मलखम राइफल शूटिंग नेटबॉल के बारे में एथलेटिक्स कुशती बास्केटबॉल योग वेटलिफ्टिंग आदि पर निम्न शारीरिक शिक्षकों द्वारा धर्मपुरी,शब्बीर खान पठान, लक्ष्मण लाल मीणा, हरीश बारोलिया महेंद्र सनाढ्य गोम सिंह मीणा, नानूराम मीना, अमृतलाल मीणा, शरद दवे, पवन जैन, सविता चौधरी, शकुंतला अहीर, इंद्राज, युवराज सिंह, सुरेंद्र सुमन आदि शारीरिक शिक्षको द्वारा अपनी वार्ताएं दी गई जिसमें विभिन्न खेलों में होने वाले नवाचारो के बारे में चर्चा की गई वार्ताओं के पश्चात सेवानिवृत होने वाले शारीरिक शिक्षकों दिलीप मारवाड़ी, गजेंद्र शर्मा, वीरेंद्र मोहन वशिष्ट, शकुंतला अहीर, छगन लाल साहू का स्वागत सम्मान किया उसके पश्चात सेवानिवृत होने वाले शारीरिक शिक्षक साथियों का फूल माला एवं उपरना साफा नारियल एवं उपहार भेंट कर का सम्मान किया गया एवं उसके पश्चात जिला शारीरिक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें इंद्रमल मीणा जिला अध्यक्ष, सुरेंद्र सुमन सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर अनुज वैष्णव विजयी रहे एवं जिला वाकपीठ कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर महेश सिंह जाडावत को निर्विरोध निर्वाचित किया गया एवं सचिव के पद पर छगन लाल उपाध्याय एवं सह सचिव के पद पर लक्ष्मण लाल मीणा को नियुक्त किया गया एवं कोषाध्यक्ष पद पर भगवत सिंह जी राणावत सह कोषाध्यक्ष अरविंद गिरी गोस्वामी को नियुक्त किया गया उसके पश्चात सभी पदाधिकारी का माल्यार्पण एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया और उन्होंने सभी संवैधानिक शपथ ली इस संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को चुनाव पर्यवेक्षक गोवर्धन लाल बलाई प्रधानाचार्य राउमावि असावता एवं चुनाव अधिकारी मोतीलाल मेघवाल के नेतृत्व में यह चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई गई इसके पश्चात दो दिवसीय सारी शिक्षक संगोष्ठी का समापन समारोह में मुख्य अतिथि रामलाल जी मीणा पूर्व विधायक एवं सूरजमल मीणा जिला कांग्रेस महासचिव एवं सरपंच ग्यासपुर की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का समापन किया गया अतिथियों का स्वागत दिलीप सिंगोलिया कैलाश मीणा अंबालाल मीणा पवन जैन शरद जी दवे आजाद कुमार गौड़ सभी के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया स्वागत उत्पादन महेश सिंह जाड़ावत द्वारा दिया गया एवं अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान किया गया एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राजू खान पठान एवं सुरेंद्र सुमन के द्वारा किया गया
शारीरिक शिक्षक संगोष्ठी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा का समापन
