उदयपुर, 15 अक्टूबर। पेयजल संसाधनों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने की दिशा में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने बुधवार को शहर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी ट्यूबवेल जब्त की।
शहर में कतिपय लोगों की ओर से अवैध रूप से पेयजल सप्लाई करने की शिकायतें मिलने पर एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा तथा पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर पीएचईडी अधिशासी अभियंता अखिलेश शर्मा, शहर उपखंड सप्तम की सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने पहाड़ा बोहरा गणेशजी क्षेत्र में पड़ताल की। इस दौरान सामने आया कि बाबूलाल नामक व्यक्ति अपने निजी ट्यूबवेल से अवैध रूप से पानी के टैंकरों की सप्लाई कर रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर पंपसेट, एचडीपीई पाइप और विद्युत केबल ज़ब्त कर ली है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पेयजल स्रोतों का अवैध दोहन गंभीर अपराध है और इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे ऐसे मामलों की सूचना विभाग को दें, ताकि पेयजल व्यवस्था पर किसी तरह का दबाव न पड़े।
