अब कार्य बहिष्कार की राह पर उतरे फार्मासिस्ट

उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा मांगों पर सुनवाई नहीं करने पर आंदोलन पर उतरे मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के फार्मासिस्टों ने सोमवार से दो घंटे कार्य बहिष्कार शुरू किया है।
अध्यक्ष विजेंद्र सिंह बेमला ने बताया कि सेवारत फार्मासिस्ट अब अपनी मांगों को लेकर 14 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर है। आगे मांगे नहीं मानने पर 15 सितंबर को फार्मासिस्ट एक दिवस सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। बेमला ने बताया कि समय-समय पर डीपीसी, ग्रेड पे ,मैस बता, हार्ड ड्यूटी भता,जोखिम भता पिछले 11 वर्षों से फार्मासिस्ट वंचित है। ऐसे में अब फार्मासिस्ट आंदोलन की राह पर हे। राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर उदयपुर जिले में समस्त पीएचसी, सीएचसी, डिस्पेंसरीज में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक एवं समस्त डीडीडब्ल्यू एवं स्टोर में सफलतापूर्वक दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!